नक्सलबाड़ी /चंदन मंडल
आज भारत सहित पूरी दुनियां कोरोना संकट से जूझ रहा है। इसलिए आपदा के इस दौर में खून की मांग भी बढ़ी है। उत्तरबंग सेवा भारती खोरीबाड़ी खंड की ओर से सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर कर्इ घरों के चिराग को रौशन करेगा। इसलिए मेरा मानना है कि रक्तदान से बड़ा कोर्इ दान नहीं होता। उक्त बातें श्री कृष्ण सिधु विद्या मंदिर के आचार्य प्रमुख उदय लाल ने श्री कृष्ण सिधु विद्या मंदिर झारूजोत (पानीटंकी ) में आयोजित रक्तदान शिविर में कही।

इस रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़ चढ़ कर रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में रक्त की कमी को देखते हुए उत्तरबंग सेवा भारती खोरीबाड़ी खंड की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में लगभग 51 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। इस मौके पर जिला शारीरिक प्रमुख कृष्ण क्षेत्रीय, बतासी आचार्य बिमल सिंह, खोरीबाड़ी खंड प्रमुख तनमय अधिकारी व जगदीश सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।





























