किशनगंज /चंदन मंडल
गलगलिया एसबीआई बैंक का सायरन शनिवार की रात 8 : 30 बजे अचानक बजने लगा । सायरन की आवाज अचानक बजने से आसपास रह रहे लोग बैंक के पास पहुंच गए। स्थानीय लोगों ने किसी अनहोनी की बात समझते हुए इसकी सूचना गलगलिया पुलिस को दी।
इस दौरान स्थानीय लोगों में सनसनी फैल गई। लोग जितनी मुंह उतनी बात करने लगे। इस बीच सूचना मिलते ही गलगलिया थानाध्यक्ष तरुण कुमार तरुणेश भी मौके पर पहुंचे और बैंक प्रबंधक को इसकी सूचना दी। जबतक बैंक प्रबंधक बैंक पहुंचते तबतक गलगलिया पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते बैंक को चारों ओर से घेर लिया।
इसके बाद पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी। हालांकि बैंक के चारों तरफ से पुलिस द्वारा की गई पड़ताल में कुछ भी नहीं मिल रहा था लेकिन पुलिस सायरन बजने की बजह को तलाशने में जुटी रही। इसके बाद बैंक के कैशियर एवं अकाउंटेंट मौके पर पहुंचे और बैंक खोलकर देखा तो अंदर सब कुछ सही मिलने पर बैंक कर्मी व पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली।
बैंककर्मी के अनुसार तकनीकी गड़बड़ी के कारण सायरन बज उठा था जिससे यह स्थिति पैदा हुई। बता दें कि गलगलिया पुलिस तत्पर हैं। कोई भी आपत्तिजनक सूचना मिलते ही तरुण कुमार तरुणेश तुरंत अपने दल बल के साथ उक्त स्थान पर पहुंच जाते हैं।





























