गलगलिया में सूखे नशे के विरुद्ध निकाली गई विशाल जन जागरूकता रैली

SHARE:

गलगलिया/दिलशाद

सीमावर्ती क्षेत्र गलगलिया में सूखे नशे का कारोबार चरम पर है इसी क्रम में सूखे नशे के खिलाफ नशा मुक्त गलगलिया अभियान चलाते हुए भातगांव पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बृज मोहन सिंह उर्फ मुन्ना सिंह के नेतृत्व में एसएसबी 41वीं वाहिनी के नेंमुगुरी बीओपी एवं भातगांव बीओपी के जवानों व गलगलिया पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से गलगलिया में नशे के विरुद्ध एक विशाल जन जागरूकता रैली निकाली गई।

उक्त रैली भातगांव पंचायत भवन प्रांगण से निकाली गई जिसमें मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना सिंह के साथ साथ गलगलिया थाना क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि, समाज सेवी, बुद्धिजीवी, पत्रकार बंधु सहित भारी संख्या में ग्रामीणों में नशे के कारोबारियों के खिलाफ विशाल जन जागरूकता अभियान चलाया।

इस दौरान मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना सिंह के नेतृत्व में यह नशा मुक्त जन-जागरूकता रैली गलगलिया के पंचायत भवन प्रांगण से स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से सीमांत क्षेत्र के घोषपाड़ा, गलगलिया बाजार, बाजार चौक, पुराना बस स्टैंड, सहनीटोला, दरभंगिया टोला आदि क्षेत्रों में निकाली गई। रैली में बच्चों से लेकर युवाएं महिलाएं पुरुष अपने हाथों में नशे से होने वाले दुष्प्रभाव को लेकर स्लोगन लिखी तख्ती लिए शामिल हुए। जागरूकता रैली के दौरान ग्रामीणों ने शपथ ली कि सबसे पहले गांव के हर नागरिक को नशे से बचाने का काम करेंगे। गांव को नशा मुक्त करेंगे।

वहीं मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना सिंह ने कहा कि सीमांत क्षेत्र को नशा मुक्त करने में हरसंभव सहयोग किया जाएगा। जो लोग नशा बेचने का काम करते है, वह समाज के दुश्मन है साथ ही कहा कि नशा समाज को खोखला कर देता है। जो लोग नशा बेचने का काम करते है, वह समाज के दुश्मन है।

उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी देश के विकास में बड़ी भूमिका अदा करती है। अगर युवा ही नशे की ग्रस्त में चले जाएंगे तो देश की तरक्की में बाधा बन जाएंगे। नशा मुक्त भारत अभियान में हर व्यक्ति को योगदान देते हुए सरकार का सहयोग करना चाहिए। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि नशा बेचने वालों की सूचना पुलिस प्रशासन को बिना डर दें। पुलिस प्रशासन द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सबसे ज्यादा पड़ गई