जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों की दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन, डीएम ने किया उद्घाटन

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि 

जिला पदाधिकारी  विशाल राज की अध्यक्षता में समागम–2025 कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के क्षमतावर्द्धन के उद्देश्य से आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन सोमवार को अर्राबाड़ी स्थित डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम कृषि महाविद्यालय, के ऑडिटोरियम हॉल में किया गया। उक्त कार्यशाला का आयोजन दिनांक 29.12.2025 से 30.12.2025 तक किया जा रहा है।

कार्यशाला की शुरुआत महानंदा सभाकक्ष में आयोजित प्रथम सत्र से हुई। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी  विशाल राज ने सभी जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को गुड गवर्नेंस के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने प्रशासनिक पारदर्शिता, जवाबदेही तथा नागरिक-केंद्रित शासन व्यवस्था के महत्व पर प्रकाश डाला।

इसके पश्चात डॉ. चंद्रहास, डीन, COVAS द्वारा Stress Management विषय पर विस्तृत सत्र लिया गया, जिसमें उन्होंने बताया कि किस प्रकार कार्यदबाव के दौरान तनाव को नियंत्रित किया जा सकता है तथा किन गतिविधियों एवं कार्यशैली को अपनाकर तनाव को कम किया जा सकता है।

 इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किए गए तथा सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों से उनके-अपने अनुभव एवं मंतव्य साझा किए गए।

डॉ. बिनोद कुमार द्वारा Time Management पर विस्तृत प्रस्तुति दी गई, जिसमें समय का प्रभावी प्रबंधन करते हुए कार्यों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण करने के नियमों एवं व्यावहारिक पहलुओं पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी द्वारा उदाहरणों के माध्यम से प्रत्येक बिंदु पर अपने विचार रखे गए, जिस पर सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों ने भी अपने-अपने विचार साझा किए।

इसके अतिरिक्त डॉ. शिव वरण सिंह द्वारा Sanitation Management विषय पर विस्तार से जानकारी दी गई।

पुलिस अधीक्षक सागर कुमार द्वारा Cyber Security के संबंध में जानकारी दी गई। उन्होंने साइबर अपराधों के बढ़ते मामलों पर प्रकाश डालते हुए ऑनलाइन ठगी, फर्जी कॉल, लिंक एवं ओटीपी के माध्यम से होने वाली धोखाधड़ी से सतर्क रहने की अपील की।

उन्होंने सभी पदाधिकारियों को किसी भी अनजान कॉल या संदेश पर प्रतिक्रिया न देने, व्यक्तिगत व बैंकिंग जानकारी साझा न करने तथा संदिग्ध गतिविधि की स्थिति में तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी।

आज के कार्यशाला के अंतिम चरण में देर शाम ऑडिटोरियम हॉल में एक लाइट कल्चरल प्रोग्राम का भी आयोजन किया गया, जिससे सहभागियों के बीच सकारात्मक वातावरण एवं आपसी समन्वय को बढ़ावा मिला।

कार्यशाला के दौरान गुड गवर्नेंस, स्ट्रेस मैनेजमेंट, टाइम मैनेजमेंट, सैनिटेशन मैनेजमेंट एवं साइबर सिक्योरिटी सहित सभी विषयों पर सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा सक्रिय सहभागिता के साथ अपने-अपने विचार, अनुभव एवं सुझाव साझा किए गए। विभिन्न सत्रों में उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा व्यवहारिक समस्याओं, उनके समाधान तथा बेहतर प्रशासनिक कार्यप्रणाली को लेकर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।

इस दो दिवसीय आवासीय कार्यशाला में पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्ता, जिला परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारी सहित आपदा प्रबंधन, लोक शिकायत निवारण, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, सहकारिता, आपूर्ति, सामाजिक सुरक्षा, योजना, मत्स्य, पशुपालन, नगर परिषद, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, विद्युत आपूर्ति, खनन सहित सभी प्रमुख विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी भाग ले रहे हैं।

सबसे ज्यादा पड़ गई