किशनगंज /प्रतिनिधि
राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिका निधि चौधरी ने अपना जन्मदिन दृष्टि बाधित बच्चों के साथ मनाया। निधि चौधरी हमेशा अपनी शैक्षिक एवं साहित्यिक कार्यों को लेकर चर्चा में रहती है। विद्यालय में नवाचार करने को लेकर चर्च में रहती है। इतना ही नही निधि सामाजिक कार्यों में भी अत्यंत रुचि रखती है। निधि ने बाल विवाह से रोककर पहले भी दर्जनों बच्चियों को पढ़ाई के मुख्य धारा से जोड़ा है।

बताते चले कि इसी वर्ष सितंबर माह में निधि महामहिम राष्ट्र्पति के द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान प्राप्त कर चुकी है। इतना ही नहीं निधि का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज हुआ है। पूरे देश की सबसे कम उम्र की शिक्षिका है निधि जिसे राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान प्राप्त हुआ है।निधि अक्सर अपने स्कूल को बेहतर संचालन एवं नए नए नवाचार के लिए जानी जाती है।

साहित्य के क्षेत्र में भी निधि ने अब तक अपनी तीन एकल संग्रह और दस साझा संग्रह की पुस्तकें लिख चुकी हैं। निधि आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी रचनाओं के माध्यम से भी फॉलोवर्स से जुड़ी रहती हैं। एक बड़ा तबका है जो उनकी लेखनी का प्रसंशक है और साहित्य के लिए उन्हें नेपाल और बांग्लादेश से भी सम्मान प्राप्त हो चुका है।बहरहाल निधि के इस पहल से क्षेत्र के अत्यंत ही हर्षित है और उन्हें जन्मदिन की खूब बधाई दी है।

























