SportsNews:कुवाड़ी ग्राउंड में खेले गए चौथे लीग मैच में शिवालय क्रिकेट क्लब सुहिया हाट की दमदार जीत।

SHARE:

किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चिल्हनिया उच्च माध्यमिक विद्यालय, कुवाड़ी ग्राउंड में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट लगातार खेल प्रेमियों का ध्यान आकर्षित कर रहा है। इसी क्रम में टूर्नामेंट का चौथा लीग मैच कुवाड़ी की टीम एवं शिवालय क्रिकेट क्लब सुहिया हाट के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच हुए इस मुकाबले में दर्शकों को रोमांचक क्रिकेट देखने को मिला, जिसमें शिवालय क्रिकेट क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एकतरफा जीत दर्ज की।


मैच की शुरुआत टॉस से हुई, जिसमें कुवाड़ी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। निर्धारित 15 ओवर के इस मुकाबले में कुवाड़ी की टीम बल्लेबाजी में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर सकी। शिवालय टीम के गेंदबाजों के सामने कुवाड़ी के बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाए और पूरी टीम 122 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। कुवाड़ी की ओर से कुछ बल्लेबाजों ने शुरुआत तो की, लेकिन बड़ी साझेदारी नहीं बन सकी, जिसका खामियाजा टीम को जल्दी विकेट गंवाकर भुगतना पड़ा।

122 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी शिवालय क्रिकेट क्लब सुहिया हाट की टीम ने शुरू से ही आक्रामक रुख अपनाया। टीम के बल्लेबाजों ने कुवाड़ी के गेंदबाजों पर दबाव बनाते हुए तेजी से रन बटोरे। शिवालय टीम ने महज 9 ओवर में ही तीन विकेट के नुकसान पर 123 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस तरह शिवालय क्रिकेट क्लब ने कुवाड़ी की टीम को 7 विकेट से पराजित करते हुए टूर्नामेंट में अपनी मजबूत दावेदारी पेश की।

शिवालय क्रिकेट क्लब की इस शानदार जीत में निलेश कुमार की भूमिका सबसे अहम रही। उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 65 रनों की आकर्षक पारी खेली। उनकी पारी में शानदार शॉट्स और संतुलित खेल देखने को मिला, जिससे टीम का लक्ष्य आसान हो गया। वहीं सलीम ने भी 36 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलकर निलेश का भरपूर साथ दिया। इन दोनों बल्लेबाजों की साझेदारी ने कुवाड़ी की टीम की उम्मीदों पर पूरी तरह पानी फेर दिया।


मैच के दौरान मैदान पर खेल अनुशासन और आयोजन की व्यवस्थाएं भी सराहनीय रहीं। अंपायर की भूमिका में सरवन कुमार मंडल एवं नरेश कुमार मंडल ने निष्पक्ष निर्णय देकर मैच को सुचारू रूप से संपन्न कराया। वहीं कमेंट्री की जिम्मेदारी अशद रजा एवं नरेश कुमार ने संभाली, जिनकी रोचक और सटीक कमेंट्री ने दर्शकों का उत्साह बढ़ाए रखा। स्कोरर के रूप में विजय कुमार मंडल, धनंजय कुमार एवं अनीज कुमार ने पूरे मैच का सही एवं व्यवस्थित लेखा-जोखा रखा।

क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन से क्षेत्र के युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे खेल आयोजनों से न केवल युवाओं की प्रतिभा को मंच मिलता है, बल्कि आपसी भाईचारे और खेल भावना को भी बढ़ावा मिलता है। टूर्नामेंट के आगामी मैचों को लेकर दर्शकों में भी काफी उत्सुकता देखी जा रही है।

सबसे ज्यादा पड़ गई