मुन डायग्नोस्टिक प्वाइंट का हुआ भव्य उद्घाटन,24 घंटे जांच की सुविधा उपलब्ध

SHARE:

संवाददाता/किशनगंज

शहर में स्वास्थ्य सुविधाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है ।उसी क्रम में रविवार को शहर के सुभाष पल्ली कबीर चौक इंसान स्कूल रोड में मुन डायग्नोस्टिक प्वाइंट का विधिवत उद्घाटन किया गया।मालूम हो कि सेंटर के संचालक साजिन नसर के पिता शाहनवाज आजम एवं अन्य अतिथियों के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया साथ ही सामूहिक रूप से दुआ भी की गई।

सेंटर में फिलहाल अल्ट्रा साउंड जांच की व्यवस्था की गई है और अत्याधुनिक मशीन लाया गया है ।सेंटर के निदेशक साजिन नसर ने बताया कि उनके यहां विशेषज्ञ चिकित्सक के द्वारा जांच की जाएगी और 24 घंटे जांच की सुविधा उपलब्ध है ।

वही शाहनवाज आजम ने बेटे की उपलब्धियों पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जिले वासियों से वो आग्रह करेंगे कि वो एक बार यहां आए और मिलने वाली सुविधाओं का लाभ उठाए ।जबकि डॉक्टर आमिर मिन्हाज ने कहा कि जिले में आज भी अल्ट्रा साउंड सेंटर की काफी कमी है और निश्चित रूप से मुन डायग्नोस्टिक प्वाइंट के खुलने से यहां के लोगों को लाभ मिलेगा ।

सबसे ज्यादा पड़ गई