बिजली उपभोक्ता समय पर यदि भुगतान करते है तो उन्हें अब मिलेगी कई तरह की छूट

SHARE:

कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम


विद्युत उपभोक्ता द्वारा समय पर बिजली बिल का भुगतान करने पर उसे बचत होगी। नियमित भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को कई तरह की छूट और रियायतें दी जाएगी। इस तथ्य की जानकारी बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर कोचाधामन चंदन कुमार दास ने दी।

उन्होंने बताया कि समय पर भुगतान करने पर उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर में 25 पैसे प्रति यूनिट की दर से ऊर्जा शुल्क में अतिरिक्त छूट, स्मार्ट मीटर में लगातार तीन महीने तक 2000 रुपए से अधिक बैलेंस रखने पर निर्धारित बैंक दर से ब्याज,ससमय विद्युत बिल के भुगतान पर1.5% की छूट,ऑनलाइन के माध्यम से ससमय भुगतान करने पर 1% की अतिरिक्त छूट,ग्रामीण उपभोक्ताओं द्वारा एक तिमाही के सभी विद्युत विपत्र का ससमय भुगतान पर 1%की अतिरिक्त छूट मिलेगी।


मोबाइल ऐप से भी भुगतान किया जा सकता है।


स्मार्ट प्रीपेड मीटर उपभोक्ताओं के लिए मोबाइल ऐप के माध्यम से बिल भुगतान सबसे आसान विकल्प है।सुविधा ऐप के जरिए उपभोक्ता रिचार्ज,बिजली खपत और बैलेंस की जानकारी घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वह स्मार्ट मीटर लगाएं और समय पर बिल भुगतान कर निर्बाध बिजली आपूर्ति का लाभ उठाएं।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई