संवाददाता/किशनगंज
किशनगंज में कुकुरमुत्ते की तरह उग आए नर्सिंग होम और पैथोलॉजी सेंटर के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा बड़ी कारवाई की गई है।मंगलवार को शहर के चूड़ी पट्टी सहित अन्य स्थानों पर प्रशासन की टीम द्वारा छापेमारी कर कुल 14 नर्सिंग होम पैथोलॉजी सेंटर को सील किया गया है ।
मालूम हो कि जिला पदाधिकार विशाल राज की अध्यक्षता में एवं सिविल सर्जन की उपस्थिति में किशनगंज जिले के सभी निजी अस्पतालों में बायोमेडिकल वेस्ट के उचित निस्तारण की नियमित मॉनिटरिंग से संबंधित बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में सभी अस्पतालों से दैनिक बायोमेडिकल वेस्ट उठाव की स्थिति पर कड़ी निगरानी रखने तथा शहरी क्षेत्र के सभी निजी अस्पतालों की भौतिक जांच कराने का निर्देश दिया गया था।
निर्देश के आलोक में सिविल सर्जन द्वारा जिले के विभिन्न निजी स्वास्थ्य संस्थानों में बायोमेडिकल वेस्ट के मानक निष्पादन से संबंधित व्यापक जांच की गई। जांच के क्रम में कई निजी संस्थानों में गंभीर विसंगतियाँ पाई गईं।
विदित हो कि पूर्व में भी नगर परिषद द्वारा ऐसे मामलों की जांच की गई थी जिसमे पाया गया कि बायोमेडिकल वेस्ट का निस्तारण में निर्धारित मानक का अनुपालन नही किया जा रहा है ,और उनके द्वारा संबंधित के विरुद्ध अर्थदंड भी अधिरोपित किया गया था।बावजूद इसके पैथोलॉजी सेंटर और नर्सिंग होम के द्वारा खुले आम नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था।
जिसके बाद आज कारवाई करते हुए मानक का पालन नहीं करने वाले संस्थानों को सील किया गया है। एडीएमओ आदित्य कुमार ने बताया कि जिला पदाधिकारी के निर्देश पर कारवाई की गई है और जांचों उपरांत विधि सम्मत कारवाई की जाएगी।जिला प्रशासन द्वारा की गई कारवाई के बाद हड़कंप मच गया है ।




























