फारबिसगंज/बिपुल विश्वास
लोक आस्था का महापर्व छठ की तैयारियों में अनुमंडलीय प्रशासन सक्रिय हो गया है। रविवार को खरना के दिन फारबिसगंज एसडीओ रंजीत कुमार रंजन, एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा , ईओ रंधीर लाल,मुख्य पार्षद वीणा देवी,उप मुख्य पार्षद नूतन भारती आदि के संग शहर के कोठीहाट नहर एवं सुल्तान पोखर,पंचमुखी हनुमान मंदिर घाट, जोगबनी , बथनाहा सहित अन्य घाटों का निरीक्षण कर नप कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया।
अधिकारियों ने घाटों की साफ-सफाई,सुरक्षा व्यवस्था, आवागमन वाले रास्ते की मरम्मती,चलंत शौचालय, महिलाओं के लिए अस्थायी चेंजिंग रूम,बेरिकेडिंग,विधुत व्यवस्था, गोताखोर, एम्बुलेंस व्यवस्था, पार्किंग स्थल आदि के संबंध में नप प्रशासन से गहन विचार-विमर्श किया एवं उन्हें कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, साथ ही साफ-सफाई के कार्य में तेजी लाने की बात कही।
निरीक्षण के उपरांत एसडीओ व डीएसपी ओर मुख्य पार्षद ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए कहा की छठ पूजा के दौरान वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था की गई है। बड़े वाहनों यथा चार चक्का के लिए सिद्धसागर भवन,बाईक के लिए श्री विष्णु यज्ञ स्थल एवं कोठीहाट चौक से पूर्व एक स्थान का चयन किया गया है।
साथ ही विष्णु यज्ञ समिति से आगे बड़े वाहनों का प्रवेश पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई गई है। कहा कि छठव्रतियों को कोई परेशानी न हो इसपर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
बताया कि घाटों की निगरानी के लिए वाच टॉवर, सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन कैमरे से की जायेगी। कहा कोठीहाट नहर सहित अन्य घाटों के समीप सुरक्षा के मद्देनजर बेरिकेटिंग लगाने का आदेश दिया गया है।
इस मौके पर फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह,नप के प्रभारी प्रधान सहायक कुंदन सिंह,नप कर्मी संजय जयसवाल आदि मौजूद थे।




























