बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक हलचल तेज

SHARE:

राज कुमार/किशनगंज/पोठिया:

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां जोरों पर हैं। बुधवार को निरक्षन के दौरान पुलिस प्रशाशनिक अधिकारीयों नें छत्तरगाच्छ आदर्श मध्य विद्यालय और प्राथमिक विद्यालय कुस्यारबाड़ी के सभी बूथों का गहन निरीक्षण किया।
इस दौरान बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के सामान्य पर्यवेक्षक मनोज कुमार मीणा, पुलिस पर्यवेक्षक दीपक हिलोरी, एसडीपीओ किशनगंज गौतम कुमार, एसडीपीओ ठाकुरगंज मंगलेश कुमार और एसडीएम किशनगंज अनिकेत कुमार ने संयुक्त रूप से बूथों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

अधिकारियों ने मतदान केंद्रों की सुरक्षा, बाथरूम और रहने की सुविधाओं का निरीक्षण किया और कहा कि मतदाताओं की सुविधा में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए।
अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से बातचीत कर शांति व्यवस्था पर जानकारी ली। ग्रामीणों ने बताया कि इलाके में हमेशा शांतिपूर्ण मतदान होता है और लोग प्रशासन पर भरोसा रखते हैं।


निरीक्षण के दौरान पोठिया बीडीओ मोहम्मद आसिफ, सीओ मोहित राज, पोठिया थाना अध्यक्ष अंजय अमन, कैंप प्रभारी राम बहादुर शर्मा, एसआई सुजीत कुमार, अनिमेष वर्मा सहित बीएलओ फैय्याज अंसारी, मोहम्मद मलिक हुसैन, देवनारायण राय, सज्जाद अंसारी सहित कई अधिकारी और कर्मी मौजूद रहे।

अधिकारियों ने साफ निर्देश दिए कि मतदान दिवस पर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर सभी विभागों के बीच बेहतर तालमेल सुनिश्चित किया जा रहा है ताकि हर मतदाता बिना भय और दबाव के अपना मताधिकार प्रयोग कर सके। वही वलरेवल बूथों के प्रभावशाली लोगों पर 107 की कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिए।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई