महिलाओं ने विधि विधान से की गोवर्धन पूजा,भाई के लंबी उम्र की कामना

SHARE:

रणविजय /पौआखाली:


बुधवार को पूरे धूमधाम से गोवर्धन पूजा मनाया गया. इस दौरान पौआखाली नगर के सार्वजनिक दुर्गा मंदिर प्रांगण में नगर की महिलाओं द्वारा गोवर्धन पूजा का आयोजन किया गया. महिलाओं ने गोबर और मिट्टी से गोवर्धन पर्वत की प्रतीकात्मक आकृति बनाकर फूल पुष्प धूप दीप नारियल प्रसाद आदि सामग्रियों से इसकी पूजा अर्चना कर अपने भाइयों की लंबी आयु एवम सुख समृद्धि की कामना की है.

पूजा में शामिल महिलाओं ने बताया कि गोवर्धन पूजा भाईदूज के उपलक्ष्य में ही मनाया जाता है जो अपने भाइयों के उत्तम स्वास्थ्य लंबी आयु और सुख समृद्धि की कामना के लिए किया जाता है. दरअसल गोवर्धन पूजा के पीछे जो धार्मिक मान्यता है

इसके अनुसार दिवाली के बाद इस दिन गोकुल में इंद्र देवता के द्वारा की गई भारी बरसात के प्रकोप से प्रकृति और किसानों सहित गोकुलवासियों की रक्षा के लिए भगवान श्रीकृष्ण ने सम्पूर्ण गोवर्धन पर्वत को अपनी एक छोटी सी अंगुली पर उठा लिया था और तभी से गोवर्धन पूजा हिंदुओं का एक महत्वपूर्ण त्योहार बन गया.

इस अवसर पर बहन अपने भाइयों के प्रति प्रेम और स्नेह प्रकट करती हैं उन्हें टीका लगाती है उनकी लंबी आयु की कामना करती है और उनके लिए स्वादिष्ट व्यंजन आदि पकाती है. गोवर्धन पूजा के दौरान महिलाओं ने गोवर्धन कथा का वाचन और श्रवण किया.

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई