किशनगंज:जिले में धूमधाम से मनाया गया दीपावाली और काली पूजा का त्यौहार

SHARE:

माता काली की प्रतिमाओं का हुआ विसर्जनसंवाददाता /पौआखाली:
जिलेभर में दिवाली और काली पूजा का पर्व धूमधाम से मनाया गया. सोमवार की रात दीयों और फुलझड़ियों से हर सनातनियों के घर और आंगन रौशन होता रहा. लोगों ने परंपरागत ढंग से दिवाली मनाई और एक दूसरे को शुभकामनाएं भी दी. इस दौरान बच्चों और युवाओं ने जमकर आतिशबाजी भी की. वहीं घरों और प्रतिष्ठानों में धन धान्य की अधिष्ठात्री देवी माता लक्ष्मी की भी धूमधाम से पूजा उपासना कर लोगों ने सुख समृद्धि की कामना की. वहीं मध्यरात्रि यानी निशिताकाल में मां काली की विधिविधान पूर्वक वैदिक मंत्रोच्चार से पूजा अर्चना संपन्न किया गया. पौआखाली नगर के तीन प्रमुख काली मंदिर नानकार काली मंदिर, झपड़तल रोड स्थित काली मंदिर और लोहारपट्टी काली मंदिर में आस्था और श्रद्धाभाव से भक्तों ने मां काली की पूजा आराधना कर सुख समृद्धि की कामना की है. इस दौरान मां काली की प्रतिमाओं के दर्शन और पूजा अर्चना को लेकर मंदिरों में भक्तों की भारी संख्या में भीड़ जुटी रही. मंगलवार के दिन भी अहले सुबह से शाम तक इन मंदिरों में पूजा हवन आरती की प्रक्रिया जारी रही और भक्तों के बीच खिचड़ी प्रसाद का भी वितरण किया गया. वहीं देर संध्या समय नगर की प्रतिमाओं को लेकर विसर्जन जुलूस का आयोजन किया गया. भव्य विसर्जन जुलूस में सैकड़ों महिला पुरुष भक्तगण शामिल हुए. विसर्जन जुलूस में ढोल ढाक ताशे की धुन पर भक्तगण माता का जयकारा लगाते हुए और नाचते थिरकते नगर के चौक चौराहों का भ्रमण कर पबना स्थित बूढ़ी कनकई की धारा में सिलसिलेवार रूप से सभी प्रतिमाओं का सुरक्षित तरीके से विसर्जन किया गया. इनसे पहले माता के अंतिम दर्शन को लेकर भक्तगण काफी भावुक नजर आएं, विसर्जन से पूर्व मंदिरों में महिलाओं ने मां को सिंदूर लगाकर तथा मुख मिष्टी कराकर नम आंखों से विदाई दी. विसर्जन जुलूस में विधि व्यवस्था काफी चुस्त दुरुस्त नजर आई, जहां थानाध्यक्ष अंकित सिंह, एसआई अंगद प्रसाद, सरोज कुमार सहित दर्जनों स्टैटिक बल के जवान मुस्तैद थें. विसर्जन जुलूस को सफल बनाने में प्रदीप चौधरी, अजीत चौधरी, राजकिशोर राय, मिथुन सिन्हा, मनोज राय, सुधीर यादव, कुणाल सिन्हा, संतोष साह, घनश्याम गुप्ता, बिट्टू सिन्हा, सचिन साह, बिट्टू गुप्ता, गोपाल चौधरी, बालू राय, सोनू साह, शिवचंद्र शर्मा, रॉनी सिन्हा, पुष्कर साह और बैरियर आदि अन्य युवा काफी सक्रिय दिखें.

रणविजय /पौआखाली


जिलेभर में दिवाली और काली पूजा का पर्व धूमधाम से मनाया गया. सोमवार की रात दीयों और फुलझड़ियों से हर सनातनियों के घर और आंगन रौशन होता रहा. लोगों ने परंपरागत ढंग से दिवाली मनाई और एक दूसरे को शुभकामनाएं भी दी. इस दौरान बच्चों और युवाओं ने जमकर आतिशबाजी भी की.

वहीं घरों और प्रतिष्ठानों में धन धान्य की अधिष्ठात्री देवी माता लक्ष्मी की भी धूमधाम से पूजा उपासना कर लोगों ने सुख समृद्धि की कामना की. वहीं मध्यरात्रि यानी निशिताकाल में मां काली की विधिविधान पूर्वक वैदिक मंत्रोच्चार से पूजा अर्चना संपन्न किया गया. पौआखाली नगर के तीन प्रमुख काली मंदिर नानकार काली मंदिर, झपड़तल रोड स्थित काली मंदिर और लोहारपट्टी काली मंदिर में आस्था और श्रद्धाभाव से भक्तों ने मां काली की पूजा आराधना कर सुख समृद्धि की कामना की है.

इस दौरान मां काली की प्रतिमाओं के दर्शन और पूजा अर्चना को लेकर मंदिरों में भक्तों की भारी संख्या में भीड़ जुटी रही. मंगलवार के दिन भी अहले सुबह से शाम तक इन मंदिरों में पूजा हवन आरती की प्रक्रिया जारी रही और भक्तों के बीच खिचड़ी प्रसाद का भी वितरण किया गया. वहीं देर संध्या समय नगर की प्रतिमाओं को लेकर विसर्जन जुलूस का आयोजन किया गया.

भव्य विसर्जन जुलूस में सैकड़ों महिला पुरुष भक्तगण शामिल हुए. विसर्जन जुलूस में ढोल ढाक ताशे की धुन पर भक्तगण माता का जयकारा लगाते हुए और नाचते थिरकते नगर के चौक चौराहों का भ्रमण कर पबना स्थित बूढ़ी कनकई की धारा में सिलसिलेवार रूप से सभी प्रतिमाओं का सुरक्षित तरीके से विसर्जन किया गया. इनसे पहले माता के अंतिम दर्शन को लेकर भक्तगण काफी भावुक नजर आएं, विसर्जन से पूर्व मंदिरों में महिलाओं ने मां को सिंदूर लगाकर तथा मुख मिष्टी कराकर नम आंखों से विदाई दी.

विसर्जन जुलूस में विधि व्यवस्था काफी चुस्त दुरुस्त नजर आई, जहां थानाध्यक्ष अंकित सिंह, एसआई अंगद प्रसाद, सरोज कुमार सहित दर्जनों स्टैटिक बल के जवान मुस्तैद थें. विसर्जन जुलूस को सफल बनाने में प्रदीप चौधरी, अजीत चौधरी, राजकिशोर राय, मिथुन सिन्हा, मनोज राय, सुधीर यादव, कुणाल सिन्हा, संतोष साह, घनश्याम गुप्ता, बिट्टू सिन्हा, सचिन साह, बिट्टू गुप्ता, गोपाल चौधरी, बालू राय, सोनू साह, शिवचंद्र शर्मा, रॉनी सिन्हा, पुष्कर साह और बैरियर आदि अन्य युवा काफी सक्रिय दिखें.

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई