किशनगंज :विधान सभा चुनाव की  तैयारी को लेकर बैठक आयोजित 

SHARE:

किशनगंज/प्रतिनिधि 

आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारी की समीक्षा हेतु जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज की अध्यक्षता में कार्यालय वेश्म में सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई।

बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी ने निर्वाचन की तैयारियों को सुदृढ़ एवं व्यवस्थित बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि प्रत्येक कोषांग का कार्य निर्वाचन की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है, अतः सभी अधिकारी अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन गंभीरता एवं प्राथमिकता के साथ करें।

बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा दिए गए मुख्य निर्देश इस प्रकार रहे—

1. पेयजल एवं शौचालय से संबंधित लंबित कार्यों को तत्काल पूर्ण कराया जाए, ताकि मतदान कर्मियों एवं मतदाताओं को किसी प्रकार की कठिनाई न हो।

2. बाहर से आने वाले आब्जर्वर मतदान केंद्रों का निरीक्षण करेंगे, इसलिए सभी मतदान केन्द्रों पर आवश्यकतानुसार सभी मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

3. सभी मतदान केन्द्रों पर शत-प्रतिशत वेबकास्टिंग सुनिश्चित की जाए। इसके लिए विद्युत आपूर्ति, वायरिंग एवं पावर सप्लाई की पर्याप्त व्यवस्था की जाए तथा प्रत्येक पोलिंग बूथ पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं।

4. मतदाता जागरूकता हेतु दीवार लेखन कार्य शीघ्र प्रारंभ कराया जाए। उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि शीघ्र ही यह कार्य शुरू कर दिया जाएगा। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को इसकी नियमित मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया।

5. मास्टर ट्रेनर की प्रशिक्षण प्रक्रिया शीघ्र ही प्रारंभ होगी। अब तक 160 मास्टर ट्रेनर तैयार किए गए हैं, जिनके माध्यम से प्रतिदिन लगभग 3000 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

6. सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी अपने-अपने कोषांग से संबंधित कार्यों की नियमित समीक्षा करें एवं प्रगति की जानकारी प्रस्तुत करें।

7. स्थानांतरित शिक्षकों का डाटा शीघ्र उपलब्ध कराने हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया।

8. अगले सप्ताह से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार द्वारा कोषांगवार समीक्षा की जाएगी। इस हेतु सभी नोडल पदाधिकारियों को समय से तैयारी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया।

9. स्वीप कार्यक्रमों के अंतर्गत मतदाता जागरूकता हेतु पोस्टर, बैनर एवं नुक्कड़ नाटक आयोजित करने का निर्णय लिया गया।

बैठक के अंत में जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज ने कहा कि निर्वाचन कार्य अत्यंत संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण दायित्व है। अतः सभी पदाधिकारी इसे सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए समयबद्ध रूप से पूर्ण करें, ताकि निर्वाचन कार्य निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके।

बैठक में सभी कोषांगो के वरीय प्रभारी पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे।

सबसे ज्यादा पड़ गई