टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधियाँ तेज हो गई हैं। इसी क्रम में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय, पटना में टेढ़ागाछ के पूर्व प्रखंड प्रमुख एवं पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष इस्माइल आजाद ने बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र से अपनी दावेदारी पेश की। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों के समक्ष अपना बायोडाटा प्रस्तुत करते हुए क्षेत्र की जनता की आकांक्षाओं और अपनी राजनीतिक प्रतिबद्धताओं को विस्तार से रखा।
इस्माइल आजाद ने कहा कि वे लंबे समय से संगठन से जुड़े हुए हैं और हमेशा जनता के हित को प्राथमिकता देते आए हैं। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र के विकास और अल्पसंख्यक समुदाय की बेहतरी के लिए उनके पास ठोस योजनाएँ हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और रोज़गार जैसे मुद्दों को अपनी प्राथमिकता बताते हुए उन्होंने कहा कि यदि पार्टी उन्हें अवसर देती है, तो वे क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे।
प्रदेश कार्यालय में अपनी दावेदारी प्रस्तुत करते हुए उन्होंने पार्टी नेतृत्व को भरोसा दिलाया कि वे पूरी ईमानदारी और मेहनत के साथ संगठन को मजबूत करने का काम करते रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा के सिद्धांत और विचारधारा ही समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने की गारंटी देते हैं और वे इसी मिशन के तहत जनता की सेवा करना चाहते हैं।
इस मौके पर प्रदेश कार्यालय में मौजूद वरिष्ठ नेताओं ने उनके उत्साह और समर्पण की सराहना की। अब देखना यह है कि पार्टी नेतृत्व किसे बहादुरगंज विधानसभा से अधिकृत उम्मीदवार के रूप में चुनता है। लेकिन इस्माइल आजाद की सक्रियता और संगठन में मजबूत पकड़ ने स्थानीय राजनीतिक समीकरणों को और रोचक बना दिया है।





























