टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के दक्षिणी छोर पर स्थित बैगना पंचायत के धार पर आरसीसी पुल निर्माण की मांग ग्रामीण लंबे समय से करते आ रहे हैं। वर्षों से आवाज उठाने के बावजूद समस्या का समाधान अब तक नहीं हो पाया है। आज भी लोग पुराने हालात में जीने को मजबूर हैं और बरसात के दिनों में स्थिति और भी गंभीर हो जाती है।
बैगना पंचायत के मुखिया एजाज हसन ने बताया कि नदी के पूर्वी छोर पर मदरसा, कई गांव और विद्यालय स्थित हैं, वहीं पश्चिमी छोर पर पंचायत सरकार भवन, राजीव गांधी सेवा केंद्र, जनता हाट बैगना, कई विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र मौजूद हैं। इन दोनों छोरों को जोड़ने के लिए पुल की सख्त जरूरत है।
बावजूद इसके शासन और प्रशासन पूरी तरह बेखबर नजर आ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि छोटे-छोटे स्कूली बच्चे रोजाना इस धार को पार कर विद्यालय जाने को मजबूर हैं
वर्तमान में पानी का स्तर कम है, लेकिन बरसात के मौसम में धार का तेज बहाव बच्चों और आम ग्रामीणों के लिए जानलेवा साबित होता है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र पुल निर्माण की दिशा में ठोस कदम नहीं उठाया गया तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे। उन्होंने जिला प्रशासन और राज्य सरकार से इस महत्वपूर्ण मांग पर त्वरित कार्रवाई की अपील की है।






























