किशनगंज शहर के पूरबपल्ली निवासी विशाल जैन एवं श्रीमती संध्या जैन की पुत्री तथा बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल की कक्षा 8 की छात्रा पलचीन जैन ने शतरंज की दुनिया में अंतर्राष्ट्रीय पहचान बनाई है। उन्हें शतरंज की अंतर्राष्ट्रीय नियामक संस्था फिडे द्वारा 1422 अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग प्रदान की गई है।
यह जानकारी जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं आयोजन सचिव तथा चेस क्रॉप्स के प्रमुख कमल कर्मकार ने दी। उन्होंने बताया कि चेस क्रॉप्स के प्रशिक्षण से समृद्ध होकर पलचीन ने यह उपलब्धि हाल ही में सिलीगुड़ी में आयोजित प्रथम सिलीगुड़ी एससीजी फिडे रेटेड क्लासिकल अंतर्राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर अर्जित की।
इस सफलता पर जिला पदाधिकारी सह संघ के अध्यक्ष विशाल राज ने पलचीन को बधाई देते हुए कहा कि जिले के शतरंज खिलाड़ी अन्य जिलों की अपेक्षा लगातार उल्लेखनीय प्रदर्शन कर रहे हैं, जो पूरे जिले के लिए गर्व की बात है। उनकी यह उपलब्धि निश्चित रूप से अन्य खिलाड़ियों को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा देगी। मौके पर खिलाड़ी के अभिभावक, संघ के उपाध्यक्ष सन्नी मजूमदार सहित कई लोग उपस्थित रहे।
पलचीन की इस सफलता पर संघ के उपाध्यक्ष सुनील कुमार अग्रवाल, मनीष कासलीवाल, डॉ. एम.एम. हैदर, मुनव्वर रिजवी, कमलिका चक्रवर्ती सारस्वत, डॉ. नुसरत जहां, पदम जैन, राजेश कुमार दास, सोमनाथ पांडे, डॉ. अशोक प्रसाद, डॉ. के.के. कश्यप, दिनेश पारीक, रफी अहमद, मोहम्मद तारिक अनवर, अविनाश अग्रवाल, रिंकी झा, बासुकी नाथ गुप्ता, पंकज भार्गव, अतुल रौशन, तफीमुर रहमान, अभिषेक मंडल, मोहम्मद मतीन इकबाल सहित अनेक गणमान्य लोगों ने भी हार्दिक बधाई दी।






























