फारबिसगंज विधायक मंचन केशरी ने प्रशासी भवन का किया उद्घाटन

SHARE:

संवादाता: बिपुल विश्वास

फारबिसगंज के जीरा देवी शीतल साह महिला महाविद्यालय परिसर में लाखों रुपये की लगात से बने नवनिर्मित देव सुमरिन प्रशासी भवन का शुभारंभ स्थानीय भाजपा विद्यासागर केशरी, प्राचार्य राम सुंदर साह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया.

इस मौके पर महाविद्यालय के सचिव डॉ. प्रेम रंजन,शिक्षाविद डॉ.कनक रंजन, बीजेपी नेता मनोज झा,शिक्षक प्रतिनिधि प्रो.नीरजा कुमारी, डॉ. रामनारायण साह,डॉ. पुष्पा सिंह, प्रो.ओम प्रकाश कुमार, प्रो.नवल गुप्ता, प्रो.सदानंद साह, प्रो.ओम प्रकाश मेहता,प्रो.हीरा प्रसाद साह के अलावे भाजपा नेता मनोज झा,भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष चांदनी सिंह,प्रसेनजित चौधरी,नम्रता सिंह,रजत रंजन साह, संदीप शर्मा, निरज निराला सहित बड़ी संख्या में महाविद्यालय के शिक्षक,कर्मी व गणमान्य लोग उपस्थित थें.

इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा विधायक विद्यासागर केशरी ने कहा महाविद्यालय में नये भवन के शुभारंभ होने से छात्राओं को पठन पाठन में काफी सहूलियत होगी. उन्होंने कहा कि उक्त भवन महाविद्यालय के अन्तरिम कोष से बनाया गया है. इसके बन जाने से छात्राओं को पठन-पाठन में काफी सुविधाजनक होगा।

सबसे ज्यादा पड़ गई