किशनगंज/प्रतिनिधि
टाऊन थाना क्षेत्र के मारवाड़ी कॉलेज के निकट सड़क दुर्घटना में मंगलवार को डेढ़ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई।फुलवाड़ी में रहने वाले सनोज महतो का डेढ़ वर्षीय बेटा दिव्यांशु उर्फ कालू एक कार की चपेट में आया गया था।बताया जाता है की मंगलवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे मारवाड़ी कॉलेज के समीप एक कार ने बच्चे को ठोकर मार दी।
कार की टक्कर से बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया।बच्चे को इलाज के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया।जांच के बाद डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया।घटना के बाद मृतक बच्चे के परिजन गमगीन है।अचानक से हुए हादसे से पिता की तो दुनिया ही उजड़ गई।बच्चे की मां व पिता शव देखकर दहाड़ मार कर रोने लगें।पुलिस मामला दर्ज कर अग्रतर कारवाई में जुटी हुई है।
Post Views: 54