किशनगंज:45 वर्षीय व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थिति में बरामद, हत्या की आशंका

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि

शहर के फरिंगगोला स्थित नए फ्लाईओवर पर मंगलवार की सुबह 45 वर्षीय व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थिति में बरामद होने के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई।मृतक की पहचान बांका जिले के कटोरिया के सिकंदर यादव के रूप में हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक  सिलीगुड़ी में कुक का काम करता था।ब्रिज से गुजर रहे कुछ लोगों ने शव को ब्रिज पर पड़ा देखा।शव देखते ही लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची।

शव को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया।घटना की जांच के लिए फोरेंसिक टीम को भी घटना स्थल पर बुलाया गया है।फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा किया है।मृतक के चेहरे पर धारदार हथियार से हमले के निशान मिले हैं।चेहरा पूरी तरह से खून से लतपथ था।मृतक के सिर के पीछे के भाग में भी चोट के निशान थे।पुलिस ने प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है।

घटना को लेकर कई तरह की आशंका जताई जा रही है।पुलिस के द्वारा मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी गई है।परिजनों के पहुंचने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।घटना के बाद एनएच 27 स्थित फ्लाई ओवर पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी।

इधर अवर निरीक्षक राहुल कुमार व अवर निरीक्षक कुंदन कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और आगे की कार्रवाई में जुट गए।सदर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन ने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। प्रथमदृष्टया हत्या की बिंदु पर जांच के जा रही है।फोरेंसिक जांच व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

Leave a comment

किशनगंज:45 वर्षीय व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थिति में बरामद, हत्या की आशंका