बहादुरगंज/किशनगंज
प्रखंड क्षेत्र में धार्मिक अनुष्ठानों से वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया है। क्षेत्र में रामधुन की धूम मची है। शुक्रवार को प्रखंड के झिंगकाटा इस्तमरार पंचायत के दहगांव में भव्य कलश यात्रा के साथ श्री श्री 108 हरिनाम संकीर्तन समारोह का शुभारंभ हो गया है।
संकीर्तन समारोह के शुभारंभ से पूर्व ग्रामीण महिलाओं ने भव्य कलश यात्रा निकाली जिसमें सैकड़ों महिलाओं ने गाजे बाजे के साथ यज्ञ स्थली से पग यात्रा कर लौचा नदी घाट से जल उठाकर पुनः यज्ञ स्थली तक पहुंची जहाँ पूजा अर्चना, परिक्रमा व प्रसाद ग्रहण कर कलश यात्रा का समापन हुई।
वहीँ बाजे गाजे के साथ पीले वस्त्र व माथे पर कलश धारण कर महिलाओं ने कतार बद्ध होकर कलश यात्रा में भाग लिया।भजन कीर्तन व जयकारे से पूरा वातावरण भक्तिमय रहा। उधर संकीर्तन के लिए नेपाल, बंगाल सहित स्थानीय लगभग एक दर्जन कीर्तन मंडलियों का आगमन हुआ है जिनके मधुर धुन व रास लीला के आयोजन की तैयारी है।
आयोजकों द्वारा समारोह स्थल पर आकर्षक पंडाल व भव्यता के साथ सजावट की गयी है। संकीर्तन के आयोजन की सफलता के लिये दहगांव के समस्त ग्रामीण तत्परता से लगे हुए हैं।