पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा
किशनगंज / सरफराज आलम
किशनगंज के कोचाधामन थाना क्षेत्र में बिजली विभाग की लापरवाही से एक महिला की जान चली गई। बगलबाड़ी पंचायत के वार्ड नंबर 12 में शुक्रवार सुबह 40 वर्षीय अंजू देवी के घर के ऊपर से गुजर रहा 11 हजार वोल्ट का तार टूटकर गिर गया। इस हादसे में अंजू देवी और दो मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक अंजू देवी के पति शनिचर्य विदेश में काम करते हैं। उनके चार बच्चे हैं। घटना उस समय हुई जब अंजू देवी अपने घर के बाहर किसी काम से निकली थीं। बच्चों को बचाने की कोशिश में वह खुद करंट की चपेट में आ गईं।
इधर घटना के बाद नाराज परिजनो ने मस्तान चौक के समीप सड़क पर जमकर प्रदर्शन किया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर जिला परिषद सदस्य नासिक नादिर और कोचाधामन थाना की पुलिस पहुंची। मौके पर लोगो को शांत कराया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेज दिया गया है।
जिला परिषद सदस्य नासिक नदीर ने कहा कि बार बार नंगे तार को हटाने के लिए अधिकारियों को आवेदन दिया गया है बावजूद इसके कोई सुनवाई नहीं हुई ।उन्होंने जिलाधिकारी और अन्य अधिकारियों से घटना की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई और मृतका के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है।