आशीर्वाद व परामर्श पदयात्रा को लेकर जिला परिषद सदस्य ने सौंपा डीएम को ज्ञापन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम

आशीर्वाद व परामर्श पदयात्रा को लेकर जिला परिषद सदस्य इंजीनियर नासिक नदीर ने जिला पदाधिकारी विशाल राज‌‌ को ज्ञापन सौंपा। इस संदर्भ में उन्होंने बताया कि आगामी आठ से19 अप्रैल तक आशीर्वाद एवं परामर्श पदयात्रा चलेगा। इस यात्रा का उद्देश्य आम जनों को विभिन्न सामाजिक व प्रशासनिक मुद्दों के प्रति जागरूक करना है।

यह पदयात्रा जिले के ठाकुरगंज प्रखंड के मणिकपुर मुंशीभिटा से प्रारंभ होकर जिले के सभी सातों प्रखंडों में किया जाएगा।और कोचाधामन प्रखंड के मजगामा पंचायत के जनता हाट कन्हैयाबाड़ी में अंतिम जनसभा के साथ समाप्त हो जाएगा। जिला परिषद सदस्य इंजीनियर नासिक नदीर ने बताया कि
इस पदयात्रा के दौरान सुरजापुरी आरक्षण की मांग,
सरकारी विद्यालयों में विषयवार शिक्षकों की नियुक्ति,
सरकारी विद्यालयों में अंग्रेजी विषय को अनिवार्य करने,
स्मार्ट मीटर और बिजली बिल में बढ़ोतरी की समस्या,
महानंदा,डोक,मेची, कनकई ,रतवा नदियों के किनारे तटबंध निर्माण, वृद्धा पेंशन योजना बढ़ोतरी,स्वास्थ्य विभाग में रिक्तियां एवं डॉक्टरों की अनुपलब्धता,देह व्यापार हेतु मानव तस्करी की गंभीर समस्या,जिले के सभी प्रशासनिक विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार, दमकल विभाग की अक्षमयता एवं अपर्याप्त संसाधन,अग्नि पीड़ितों को अपर्याप्त मुआवजा, नशा मुक्ति हेतु जागरूकता एवं प्रशासन की अक्षमताएं जैसे मुद्दों को लेकर लोगों को जागरूक कर प्रशासन को चेताया जाएगा।

Leave a comment

आशीर्वाद व परामर्श पदयात्रा को लेकर जिला परिषद सदस्य ने सौंपा डीएम को ज्ञापन