अररिया /बिपुल विश्वास
राजद जिला प्रधान महासचिव मनोज विश्वास ने बिहार बजट को लेकर कहा बीते 20 सालों से जो बजट पेश किया जा तरहा है वो बिल्कुल गरीब विरोधी है. इस बजट से हम लोगों को उम्मीद नहीं है. लालू प्रसाद यादव के शासनकाल में गरीबों को हक मिला है, लेकिन अब उसका विरोध किया जा रहा है. उन्होंने कहा कोई ऐसा थाना या ब्लॉक नहीं है जहां बिना पैसे के काम होता है.
जमीन सर्वे के नाम पर लोगों को परेशान किया जा रहा है.इस बजट में किसानों के लिए कुछ भी घोषित नही किया गया है. किसानों को खेती के लिए निःशुल्क बिजली की व्यवस्था की घोषणा होनी चाहिए. वृद्ध, विधवा पेंशन योजना में बढ़ोतरी की घोषणा होनी चाहिए लेकिन इस बजट में कुछ भी नही किया गया. यह बजट गरीब व किसान विरोधी बजट है. उन्होंने कहा बजट सिर्फ कागज का पुलिंदा है।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 882