बिहार विधान सभा में वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने सोमवार को वित्त वर्ष 2025 – 2026 का बजट पेश किया ।मालूम हो कि 3 लाख 16 हजार 895 करोड़ का बजट पेश किया गया ।उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य में निरंतर विकास हो रहा है ।मालूम हो कि बजट में शिक्षा ,स्वास्थ्य एवं सड़क निर्माण का जोर दिया गया है।पिछले साल की तुलना में 38 हजार 169 करोड़ अधिक का बजट पेश किया गया है।वित्त मंत्री ने कहा कि राजकोषीय घाटा 3% तक करने की कोशिश की जाएगी ।मालूम हो कि शिक्षा विभाग में सर्वाधिक 60 हजार 964 करोड़ खर्च किए जायेंगे।
बजट में स्टूडेट्स क्रेडिट कार्ड योजना के लिए 1000 करोड़ का आवंटन, केंद्रीय योजनाओं में 45 हजार करोड़ का आवंटन ,राजस्व के लिए 8 हजार 831 करोड़ का आवंटन ,अनुसूचित जाति व जनजाति कल्याणके लिए 1735 करोड़,पंचायती राज निकाय के लिए 4012 करोड़,स्वास्थ्य 20 हजार 335 करोड़ ,नगर निकाय के लिए 2160, शिक्षा पर 60 हजार 964 करोड़,गृह विभाग के लिए 17 हजार 831 करोड़ का आवंटन किया गया है।वही वित्त मंत्री ने सभी प्रखंडों में कोल स्टोरेज निर्माण किए जाने की घोषणा की है,ऊर्जा विभाग के लिए 13 हजार 448 करोड़, बाजार समिति के लिए 1289 करोड़,
ग्रामीण विकास के लिए 16043 करोड़ का आवंटन किया गया है ।सरकार द्वारा एमएसपी पर मूंग और अरहर दाल की खरीद करने की घोषणा की गई है।
वही। पटना में महिलाओं के लिए चलत जिम,जिलों में कन्या विवाह मंडप का निर्माण ,सब्जी उत्पादन समिति का गठन,सुधा के तर्ज पर तरकारी आउटलेट खोलने की महत्वपूर्ण घोषणा की गई है साथ ही सभी जिलों में आधुनिक बस स्टैंड , शहरों में महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट का निर्माण किया जाएगा ।
राज्य में नए मेडिकल कॉलेज और डेंटल कॉलेज निजी क्षेत्र के सहयोग से खोलें जायेंगे ।बेगूसराय में कैंसर अस्पताल का निर्माण किया जाएगा ।
वित्त मंत्री ने कहा कि सभी अनुमंडलों में रेफरल अस्पताल का निर्माण होगा। इसी तरह हर प्रखंड में डिग्री कॉलेज, कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल का निर्माण किया जाएगा। जहां आउट डोर स्टेडिम नहीं है वहां स्टेडियम का निर्माण इसी सालकिया जायेगा।वित्त मंत्री ने कहा कि अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्रों के लिए प्री मेट्रिक छात्र वृति को दुगुना किया जा रहा है ।
साथ ही महिलाओं के लिए पिंक बस चलाए जाएंगे जिसमें चालक और कर्मी महिलाएं होंगी ।महिलाओं को ई रिक्शा खरीदने के लिए प्रोत्साहन राशि प्रदान किया जाएगा। वित्त मंत्री ने कहा कि पूर्णिया एयरपोर्ट का शीघ्र निर्माण शुरू होगा और अगले तीन महीने में उड़ान शुरू किया जाएगा। भागलपुर में मौसम विज्ञान केंद्र खोला जाएगा।वही सरकार ने महिला सिपाहियों के लिए आवास निर्माण की घोषणा की है।वही बजट पेश किए जाने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने वित्त मंत्री का पीठ ठोक कर उन्हें बधाई दी ।