पुलिस सप्ताह के अंतिम दिन पुलिस व पब्लिक के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि

बिहार पुलिस सप्ताह के अवसर पर पुलिस सप्ताह के अंतिम दिन गुरुवार की खगड़ा स्टेडियम में पुलिस व पब्लिक के बीच क्रिकेट मैच खेला गया।क्रिकेट मैच के एसपी सागर कुमार, एसडीपीओ गौतम कुमार व प्रशिक्षु डीएसपी अभिनव परासर व अवर निरीक्षक राहुल कुमार भी शामिल हुए।

स्टेडियम में पुलिस टीम और पब्लिक 11 के बीच खेले गए मैच में पुलिस की टीम विजयी हुई।पब्लिक 11 की टीम द्वारा पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 9 विकेट खोकर 161 रन बनाया गया।उक्त मुकाबले में किशनगंज पुलिस की टीम द्वारा लक्ष्य का पीछा करते हुए 11.5 ओवर में 162 रन बनाकर 4 विकेट से विजयी रहीं। क्रिकेट मैच का आयोजन बैंक ऑफ बड़ौदा के सौजन्य से किया गया। एसपी सागर कुमार ने कहा कि मैच का आयोजन पुलिस और आम जनता के बीच समन्वय स्थापित करना था।एसपी ने कहा कि पुलिस सप्ताह मनाने का उद्देश्य भी थी था की पुलिस सीधे आम लोगों से जुड़कर पुलिस और पब्लिक के रिलेशन को और भी मजबूत करे।ताकि आम लोगों का विश्वास पुलिस के प्रति और बढ़े।

वही इस मौके पर साइबर सुरक्षा को लेकर  जागरूकता अभियान भी चलाया गया।लोगों को ऑनलाइन धोखाधड़ी, फिशिंग, साइबर बुलिंग और अन्य साइबर अपराधों से बचने के तरीके को समझाया गया।एसपी सागर कुमार ने कहा कि साइबर बदमाश हमेशा यही फिराक में रहते है की लोगों से कब जरा सी चूक हो।

जिससे व आम लोगों को साइबर क्राइम का शिकार बना सकें।एसपी ने कहा कि साइबर अपराध की रोकथाम के लिए जिले में साइबर थाना कार्यरत है। व्हाट्सएप में किसी प्रकार का लिंक मैसेज देखने पर पूरी सावधानी बरतें। बेवजह मैसेज को लिंक न करें।फोन पर भी किसी को अपने बैंक का ब्यौरा न दें।सतर्कता बरतेंगे तो साइबर ठगी से बचा जा सकेगा।

पुलिस सप्ताह के अंतिम दिन पुलिस व पब्लिक के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन