बहादुरगंज /किशनगंज/निशांत
बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत निसंद्रा गांव मे शुक्रवार कि देर रात आगलगी घटना घटित हो जाने से चार घर जलकर राख़ मे तब्दील हो गए।आग की भीषण तेज लपटों को देख जहां पुरे गावँ मे अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। सुचना मिलते ही बहादुरगंज थाना कि गस्ती दल सहित अग्निश्मन विभाग की टीम भी आनन फानन मे घटनास्थल पर पहुंचकर आग की भीषण तेज लपटों पर काबू पाने कि प्रयास मे जुट गयी।
घटना के संदर्भ मे जानकारी देते हुए पीड़ित सजाउद्दीन,मुजमेरीन, सिफत प्रवीन एवं हबीबा खातून ने बताया कि शुक्रवार कि देर रात अचानक उनके घरों मे आग लग गयी। जहां देखते ही देखते आग की भीषण तेज लपटों मे जहां सजाउद्दीन, मुजमेरीन एवं सिफत प्रवीण का रहने वाला एक कमरा सहित जलावन घर एवं घर मे रखे अनाज व अन्य सामान जलकर राख़ मे तब्दील हो गए हैं।जबकि हबीबा खातून का मवेशी घर एवं जलावन घर जलकर राख़ हो गया है।
घटना की सुचना पर शनिवार के दिन अंचलाधिकारी बहादुरगंज के निर्देश पर कर्मचारी द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। वहीँ कर्मचारी ने बताया कि आगजनी मे हुए क्षति की रिपोर्ट अंचलाधिकारी को सौंपी जायगी ताकि पीड़ित परिजनों को सरकारी मुआवजा मिल सके।