संवाददाता/किशनगंज
पुलिस की लगातार दबिश से घबड़ा कर अलग अलग मामलों के चार वारंटियों ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया।मालूम हो कि पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देश पर लगातार वारंटियों के खिलाफ कारवाई की जा रहे है जिससे आरोपियों में भय का माहौल व्याप्त है ।
उसी क्रम में कोढ़ोबाड़ी थाना कांड संख्या-45/24 में मानव तस्करी मामले के आरोपी मो. मिखाईल पिता-मंजूर आलम ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। साथ ही थाना कांड संख्या 24/24 में एससी एसटी उत्पीड़न के नामजद प्राथमिक अभियुक्त रूईधासा निवासी शमशुल हक पिता अकबर अली ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया।
जबकि महिला थाना कांड संख्या-63/24 में महिला उत्पीड़न के नामजद अभियुक्त रेहान, पिता-बदरुद्दीन, भोपला, बहादुरगंज निवासी ने भी न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। साथ ही महिला थाना कांड संख्या-85/24, में महिला उत्पीड़न के नामजद अभियुक्त सूरज, पिता-दरक सिंह, साकिन-भूलबाड़ी, किशनगंज ने भी पुलिस के लगातार दबिश से घबराकर न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।