किशनगंज/प्रतिनिधि
नेशनल स्टार्टअप डे के अवसर पर राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में स्टार्टअप सेल के द्वारा स्टार्टअप मेगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ भगवान श्री राम एवं मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया।
जिसमें इंद्रदेव पासवान (अध्यक्ष, म्युनिसिपल काउंसिल), अनिल कुमार मंडल (जीएम, डीआईसी), ओम प्रकाश आदित्य (असिस्टेंट डायरेक्टर, एग्रीकल्चर), अब्दुल्लाह अल काफी (सेक्रेटरी, रेडिएंट ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन), प्रोफेसर डॉ संजीव कुमार (प्राचार्य, मारवाड़ी कॉलेज, किशनगंज), डॉ गुलरेज रौशन रहमान, डॉ कासिम अख्तर,नफीस अनवर (प्रोग्राम डायरेक्टर, ए एम एस एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी) मौजूद रहे। स्टार्टअप सेल के फैकल्टी इंचार्ज, प्रोफेसर देवा नंद पटेल के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया तथा स्टार्टअप सेल कोऑर्डिनेटर, इंजीनियर मोहम्मद महीन राजा के द्वारा बिहार स्टार्टअप पॉलिसी 2022 के बारे में जानकारी दी गई ।
जिसमें 10 लाख का लोन 10 साल के लिए वह भी 0% ब्याज पर उद्योग विभाग बिहार सरकार द्वारा दिया जाएगा। साथ ही साथ जी ई सी किशनगंज के ऑडिटोरियम में मारवाड़ी कॉलेज, किशनगंज तथा रेडिएंट इंस्टीट्यूट आफ फार्मास्यूटिकल साइंस के साथ जी ई सी किशनगंज के द्वारा मेमोरेंडम आफ अंडरस्टैंडिंग (एम ओ यू) साइन किया गया।
मालूम हो कि स्टार्टअप सेल् जी ई सी के द्वारा रेडिएंट इंस्टीट्यूट आफ फार्मास्यूटिकल साइंस, विमेंस कॉलेज एवं जी ई सी किशनगंज के परिसर में पूर्व में आइडियाथन कंपटीशन करवाया गया था जिसमें रेडिएंट इंस्टीट्यूट आफ फार्मास्यूटिकल साइंस के मोहम्मद मुकर्रम रजा, आफताब आलम एवं मोहम्मद नासिर रहमानी, विमेंस कॉलेज से खुशी कुमारी सिंह, इंशा फातमा एवं कुमारी संजना तथा जी ई सी किशनगंज के आशीष कुमार सिंह, प्रियांशु कुमार, अक्षय कुमार, गुलशन कुमार एवं कमलदीप राज को पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम में संस्थान के सभी शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं की सराहनीय भूमिका रही।