Search
Close this search box.

किशनगंज: मारवाड़ी कॉलेज स्थित इग्नू सेंटर सं. 86011 में सत्रांत 2024 के लिए इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज। इग्नू सेंटर सं. 86011, मारवाड़ी कॉलेज, किशनगंज में सत्रांत 2024 के लिए दिनांक 18/01/2025 ( शनिवार)इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) संजीव कुमार की अध्यक्षता में आयोजित होगा। कार्यक्रम में सहरसा क्षेत्रीय निदेशक, डॉ. नेहाल अहमद बेग भी भाग लेंगे। इस आयोजन में जुलाई 2025 सत्र में दाखिला लेने वाले सभी छात्र-छात्राएं भाग लेंगे।

इस संबंध में जानकारी देते हुए सेंटर के समन्वयक डॉ. अश्विन कुमार ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य नए छात्रों को इग्नू के पाठ्यक्रम, संरचना और अध्ययन प्रक्रिया से परिचित कराना है। पिछले सत्र में लगभग 900 छात्र-छात्राओं ने दाखिला लिया था, जबकि इस सत्र में यह संख्या बढ़कर लगभग 1300 हो गई है, जो शिक्षा के प्रति बढ़ती रुचि को दर्शाती है।

इस इंडक्शन प्रोग्राम के माध्यम से छात्रों को न केवल उनकी शैक्षिक यात्रा के लिए मार्गदर्शन दिया जाएगा, बल्कि उन्हें इग्नू के विभिन्न संसाधनों और सेवाओं से भी अवगत कराया जाएगा।

कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। छात्रों और अभिभावकों में इस आयोजन को लेकर उत्साह का माहौल है।

Leave a comment

किशनगंज: मारवाड़ी कॉलेज स्थित इग्नू सेंटर सं. 86011 में सत्रांत 2024 के लिए इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन

× How can I help you?