कोचाधामन किशनगंज) सरफराज आलम
आगामी सात जनवरी को कोचाधामन एवं बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र में चार घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
इस संदर्भ में बिजली विभाग के जुनियर इंजिनियर कोचाधामन चंदन कुमार दास व मौधो पावर ग्रिड के जूनियर इंजीनियर मिथुन कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि आगामी सात जनवरी को सुबह नौ बजे से एक बजे तक 220/132/33 केवी ग्रिड उप केंद्र किशनगंज (नया) में मेनटेनेंस कार्य के कारण 33 केवी सराय,मौधो, अलता बाड़ी बहादुरगंज एनपीडीएस फीडरो से विद्युत आपूर्ति होने वाले क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति पूर्णरूप से बाधित रहेगी।
Post Views: 265