Search
Close this search box.

एशियाई आपदा तैयारी केन्द्र के कार्यकारी निदेशक बने किशनगंज के असलम परवेज,पूर्व विधायक मुजाहिद आलम सहित अन्य लोगों ने दी बधाई

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि 

किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड निवासी असलम परवेज को एशियाई आपदा तैयारी केन्द्र का कार्यकारी निदेशक बनाया गया है ।जिसके बाद परिजनों सहित शुभचिंतकों में हर्ष का माहौल है।मालूम हो कि श्री परवेज कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत बुढ़ीमारी के मूल निवासी है।जो कि शहर के लाइन मुहल्ले में रहते है।

 असलम परवेज बेंगकाक स्थित Asian Disaster Preparedness Centre (ADPC)/एशियाई आपदा तैयारी केन्द्र के कार्यकारी निदेशक/Executive Director बनाए गए हैं।Asian Disaster Preparedness Centre बोर्ड की बैठक में मंगलवार को यह निर्णय लिया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक असलम परवेज 03 जनवरी 2025 को वर्तमान कार्यकारी निदेशक हंस गुटमेन की जगह लेंगे।असलम परवेज ने 1985 में इंसान स्कूल किशनगंज से मैट्रिक व आगे की शिक्षा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय अलीगढ़ से प्राप्त किया है।असलम परवेज 1985 में पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम के बैचमेट रहे हैं।1985 में असलम परवेज इंसान स्कूल किशनगंज के सेकेंड टापर रहे है जबकि पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम फर्स्ट टापर रहे हैं।

असलम परवेज 2005 से ADPC से जुड़े हुए हैं और तबसे एसिया पेसिफिक के देशों को आपदा से बचाव हेतु तैयार कर रहे हैं।असलम परवेज के कार्यकारी निदेशक बनने से पूरे किशनगंज, सीमांचल सहित पूरे बिहार में खुशी की लहर है।वे पहले बिहारी हैं जो उक्त पद को सुशोभित करेंगे। पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने असलम परवेज के एडीपीसी के कार्यकारी निदेशक बनने पर उन्हें बधाई दी है। उन्होंने आगे कहा कि मुझे बेहद खुशी है कि मेरा एक करीबी साथी Asian Disaster Preparedness Centre  जैसी अंतर्राष्ट्रीय संस्था को लीड कर रहा है।उन्होंने बताया कि 22-23 फरवरी 2025 को किशनगंज की धरती पर सभी साथियों द्वारा समारोह पूर्वक स्वागत किया जायेगा।

Leave a comment

एशियाई आपदा तैयारी केन्द्र के कार्यकारी निदेशक बने किशनगंज के असलम परवेज,पूर्व विधायक मुजाहिद आलम सहित अन्य लोगों ने दी बधाई

× How can I help you?