किशनगंज / प्रतिनिधि
किशनगंज के खगड़ा स्थित सम्राट अशोक भवन में तीन दोनों तक चलने वाले राज्य स्तरीय विधालय शतरंज खेल प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन हो गया। समापन दिवस पर जिला पदाधिकारी विशाल राज ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को ट्रॉफी मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। तीन दिवसीय तक चलने वाले इस प्रतियोगिता में राज्य से 31 जिले से 278 बालक वर्ग के प्रतिभागियों ने भाग लिया।
मालूम हो कि अंडर 14/17/19 वर्ग में प्रथम 4 बालक का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया गया। जिसमें ये सभी खिलाड़ी आगामी राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। अंडर 17 में किशनगंज के आयुष प्रथम स्थान पर रहे जो कि अब राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रतियोगिता के समापन पर जिलाधिकारी विशाल राज ने कहा कि शतरंज खेलने वाले खिलाड़ी जीवन के हर एक क्षेत्र में अच्छा करते है।
शतरंज के खिलाड़ी विपरित परिस्थितियों में भी आगे बढ़ने की क्षमता होती है। इसे खेलने से बच्चों का चहुंमुखी विकास होता है। यहां आये सभी प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि जो खिलाड़ी प्रतियोगिता में स्थान नही मिला है, उनको निराश होने की आवश्यकता नहीं है। अपने प्रयास में कोई कमी नहीं लाते हुए अभ्यास जारी रखें। उनको भी एक दिन सफलता अवश्य मिलेगी।
राज्य शतरंज प्रतिभागी प्रथम ,द्वितीय,तृतीय व चतुर्थ पुरस्कार विजेता का नाम :
अंडर 14
जयेश मिश्रा,दरभंगा
अचिन्तया कश्यप, पटना देवराज,मुज्जफरपुर
अर्थ भारद्वाज, समस्तीपुर
अंडर 17
आयुष कुमार,किशनगंज
प्रेम कुमार,सारण
शौर्य राज, भागलपुर
सौरभ कुमार,खगड़िया
अंडर 19
समीर वर्धन,मधेपुरा
केशव कुमार,खगड़िया
कार्तिक कुमार,पटना
राहुल राज ,पटना
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता, सहायक योजना पदाधिकारी पंकज प्रसून, आपदा पदाधिकारी आदित्य कुमार, उपाधीक्षक खेल कला एवं संस्कृति पदाधिकारी प्रहलाद कुमार, रेडक्रॉस के सचिव मिक़्क़ी साहा, शतरंज संघ के संयोजक कमल कर्मकार टेक्निशयिन टीम, रोहन कुमार, निरोज खान, अंकित मिश्रा, हर्षवर्धन कर्मकार, करण कुमार, दिव्या कर्मकार, प्रकाश कुमार, सौरभ कुमार, मनीष कुमार, अतहर हसन, जमील अख्तर सहित अन्य लोग मौजूद थे।