गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा को लेकर आर पार के मूड में जेडीयू और कांग्रेस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पूर्व विधायक मुजाहिद आलम बोले, धर्म का चश्मा उतार कर देखे गिरिराज

किशनगंज/प्रतिनिधि

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा को लेकर मुस्लिम बहुल किशनगंज जिले का राजनैतिक तापमान शरद ऋतु में भी बढ़ गया है। भाजपा के नेता जहां इस स्वाभिमान यात्रा को गिरिराज सिंह का निजी कार्यक्रम बता रहे है ।वही जेडीयू और कांग्रेस के नेता यात्रा के उद्देश्य को लेकर सवाल खड़े कर रहे है।गौरतलब हो कि आगामी 22 अक्टूबर को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह किशनगंज में हिंदू स्वाभिमान यात्रा का समापन करने वाले है ।जिसे लेकर किशनगंज में कार्यकर्ता बड़े पैमाने पर तैयारी कर रहे है ।

इधर उनकी यात्रा पर जमकर सियासत शुरू हो चुकी है। जनता दल यूनाइटेड के पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने गिरिराज सिंह पर जोरदार हमला बोला है ।उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह दस सालों से केंद्र में मंत्री है इससे पहले वो बिहार में मंत्री थे ,अगर उन्होंने कोई काम किया होता तो अपनी उपलब्धियों को लेकर यात्रा निकालते जिसका हम लोग भी स्वागत करते।उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह कुंठित मानसिकता के है और इसी लिए समाज को तोड़ने वाला काम करते है और जेडीयू ऐसे कार्यक्रमों की निंदा करती हैं।

श्री आलम ने कहा कि दस सालों से केंद्र में भाजपा की सरकार है और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री है एवं अमित शाह गृहमंत्री है उसके बाद भी अगर घुसपैठ हो रहा है एवं हिन्दू खतरे में है तो यह समझ से परे है ।श्री आलम ने कहा कि हम लोग ऐसी यात्रा का विरोध करते है ।श्री आलम ने कहा कि यहां जितनी अमन और शांति है उतना देश में कही नहीं मिलेगा इसी लिए देश के अन्य राज्यों से भी लोग आकर यहां बसना चाहते है।उन्होंने कहा कि मंत्री जी से लोग उनके काम काज का हिसाब नहीं मांगे उससे भटकाने के लिए इस तरह की यात्रा वो निकाल रहे हैं।उन्होंने आगे कहा कि जो दंगाई है वो दंगाई है उसे किसी धर्म से जोड़ कर देखना बिलकुल उचित नहीं है।

श्री आलम ने कहा कि 1947 में यहां के मुसलमानों के पास विकल्प था कि वो चाहते तो पाकिस्तान जा सकते थे लेकिन हमने उसे ठुकरा दिया क्योंकि हमारे पूर्वजों ने यह सोचा कि हमारा जन्म यहां हुआ है तो मौत भी यही हो। श्री आलम ने कहा कि गिरिराज सिंह को धर्म का चश्मा उतार कर देखना चाहिए ।

जबकि जेडीयू के वरिष्ट नेता बुलंद अख्तर हाशमी ने कहा कि हिंदू एकजुट हैं और उनकी यात्रा समझ से परे है और उनकी यात्रा का कोई प्रभाव सीमांचल की राजनीति पर नहीं पड़ने वाला ।वही कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव असगर अली उर्फ पीटर ने कहा कि यह स्वाभिमान यात्रा नहीं है बल्कि अपने ही नेता की छवि को खराब करने के लिए वो यात्रा निकाल रहे है ।उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल जिन्हें हिंदू और मुसलमान दोनों ही वर्ग के लोग प्यार करते है और उनकी छवि को खराब करने के लिए गिरिराज सिंह किशनगंज में यात्रा को समाप्त करना चाहते है।

गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा को लेकर आर पार के मूड में जेडीयू और कांग्रेस