स्वाभिमान यात्रा से नहीं पड़ेगा किसी को कोई असर
किशनगंज /प्रतिनिधि
बिहार भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कमरुज्जमा अंसारी ने गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा के औचित्य पर सवाल खड़ा कर दिया है।किशनगंज में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान के अंदर हिन्दू जगा हुआ है, यहां हिंदू नहीं जगा रहेगा तो क्या पाकिस्तान में हिंदू जगेगा,उसे जगाने की जरूरत नहीं है । आगे उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह की अपनी यात्रा है और इससे किसी को दिक्कत नहीं होना चाहिए ।किशनगंज के सौदागर पट्टी में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता तल्हा यूसुफ के आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते है कमरूजम्मा अंसारी ने कहा कि गिरिराज सिंह की यात्रा का कोई असर बिहार में नहीं पड़ेगा और आगामी 2025 में सरकार बनेगी। वही जब उनसे पूछा गया कि क्या गिरिराज सिंह के बयान का वो समर्थन करते है तो उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक पूरी तरह स्वतंत्र है और मुसलमानो को किसी तरह की कोई चिंता नहीं है,उनका समर्थन वो लोग ही करेंगे जिन्हें वो अपनी बात सुनाना चाहते है।उन्होंने कहा कि यहां कोई मुसलमान मुख्यमंत्री नहीं बनने वाला है,मुसलमान किसी हिन्दू को हो मुख्यमंत्री बनाने के लिए वोट करेंगे ।श्री अंसारी ने आगे कहा कि हिंदू स्वाभिमान यात्रा गिरिराज सिंह की अपनी यात्रा है और हम लोगो को पार्टी द्वारा इस यात्रा में शामिल होने का कोई निर्देश नहीं मिला है।गौरतलब हो कि 22 अक्टूबर को गिरिराज सिंह किशनगंज में स्वाभिमान यात्रा का समापन करेंगे ।श्री अंसारी ने कहा कि किशनगंज कोई पाकिस्तान तो है नहीं कि किसी को दिक्कत होगा यह भी हिंदुस्तान का अंग है। श्री अंसारी ने कहा कि हमारे पूर्वज भी यही के है ,हमे कोई पाकिस्तान क्यों भेजेंगे ।हमारे पूर्वज भारत को चाहने वाले थे इसी लिए यहां रुके वरना वो भी पाकिस्तान चले जाते ।वही उन्होंने एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा कि हिन्दुस्तान में कोई भेद भाव हिन्दू और मुसलमानो के बीच नहीं है बावजूद इसके ओवैसी हमेशा लड़ाने की बात करते है ।पत्रकार वार्ता में अनवार यूसुफ, तल्हा यूसुफ ,मो फारुख,शमीम अशरफ,मो नदीम सहित अन्य लोग मौजूद थे।