टेढ़ागाछ/किशनगंज।मनोज कुमार
टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र अंतर्गत झुनकी मुशहारा वार्ड नंबर 03 में सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने दो अलग अलग घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया। जबकि गृहस्वामी अपने घर पर ही सोए हुए थे। बाउंड्री का मैन गेट को काट करके एक प्लेटिना बाइक BR37Y9683 चोर अपने साथ ले गया और दूसरा मकान मालिक तुफैल अहमद के घर में भी चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया।
बताया जाता है कि तुफैल अहमद के घर मे कोई नहीं सोया था।पीड़ित गृह स्वामी तुफैल अहमद ने बताया कि घर के अलमीरा में 8 से 9 भरी चांदी और 3 से 4 आना सोना एक छोटा सा बैग में रखा हुआ था।जो अज्ञात चोरों ने चोरी कर अपने साथ उड़ा ले गया है।घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस घटना की जाँच में जुट गई है।



























