किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज प्रखंड के दौला पंचायत अंतर्गत पोरला बाड़ी गांव के वार्ड नंबर 11 में बृहस्पतिवार को दोपहर 12:30 बजे 8 वर्षीय बच्ची मिश्वा खातून नदी मे नहाने के दौरान डूब गई थी । जहां घटना के 22 घंटे बाद गांव से कोसों दूर बच्ची का शव बरामद किया गया। मिली जानकारी के मुताबिक बच्ची मिश्रा खातून अपने सहेलियों के साथ 15 अगस्त को स्कूल से घर वापस आ कर नदी में नहाने गई थी इस बीच नदी के गहरी पानी में जाने के दौरान बच्ची की डूब गई ।
बच्ची के डूबने के बाद ग्रामीणों द्वारा काफी खोजबीन की गई।लेकिन हर कोशिश नाकाम रहा । इसके बाद किशनगंज एसडीआरएफ के टीम को सूचना दी गई वही गुरुवार दोपहर 3:00 बजे से एसडीआरएफ की टीम डूबी बच्ची को खोजने में लगी हुई थी ।
जिसके बाद शुक्रवार को कई किलोमीटर दूर सिरसी गांव के निकट बच्ची का शव मिला शव । जहां शव को एसडीआरएफ की टीम ने गांव लाया । बच्ची के शव को लाने के बाद पूरे गांव में चीख पुकार मच गई तथा पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है ।