किशनगंज /प्रतिनिधि
जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला के द्वारा उनके कार्यालय वेश्म में बिहार नैदानिक स्थापन नियमावली, 2013 के तहत नर्सिंग होम ,पैथोलॉजी संचालकों को प्रमाण-पत्र वितरित किया गया। डीएम तुषार सिंगला ने जिला स्तरीय टीम को नर्सिंग होम/अस्पताल / यू०एस०जी० केन्द्र / पैथोलॉजी का नियमित निरीक्षण कर नियमों का शत प्रतिशत पालन सुनिश्चित कराने के लिए निर्देश दिया है।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि आम जन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराना हमारी प्राथमिकता है।नियमों का उल्लंघन होने पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।अधिनियम के अंतर्गत स्वास्थ्य संस्थाओं हेतु प्राप्त पत्राचार पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस दौरान उन्होंने जिले में संचालित पंजीकृत सोनोग्राफी सेंटर, लाइसेंस वैधता आदि की जानकारी ली।
मालूम हो की 10 नव निबंधित नर्सिंग होम, जिसमें 08 संचालक एवं उसके 08 चिकित्सक उपस्थित हुये, तदोपरान्त प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। शेष 02 नर्सिंग होम के चिकित्सक उपस्थित नहीं हुए, जिस कारण प्रमाण-पत्र प्रदान नही किया गया।वही 1 अस्पताल , 02 नव निबंधित पॉली क्लीनिक, 05 नव निबंधित यू०एस०जी० केन्द्र संचालक को प्रमाणपत्र दिया गया।
जबकि 01 पैथोलॉजी का नवीकरण सर्टिफिकेट चिकित्सक नही आने के कारण प्रदान नही किया गया। इस प्रकार जिले में अब कुल निबंधित नर्सिंग होम की संख्या 101,
निबंधित अस्पताल-01, निबंधित यू०एस०जी० केन्द्र-45
निबंधित ओ०पी०डी० क्लिनिक-05, निबंधित पैथोलॉजी-45 पहुंच चुकी है।वही डीएम तुषार सिंगला ने बताया कि 09 एक्स-रे सेंटर के लाईसेंस की वैद्यता समाप्त हो चुकी है. जिसे नवीकरण करने हेतु सूचित किया जायेगा।