Search
Close this search box.

किशनगंज:नामांकन नही होने से छात्र और अभिभावक परेशान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

मध्य विद्यालय मियांटोला के आठवीं पास छात्रों का प्लस टू उच्च विद्यालय टेढ़ागाछ में नहीं लिया जा रहा है नामांकन अभिभावक परेशान

टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मध्य विद्यालय भोरहा मियांटोल से आठवीं कक्षा उत्तीर्ण कर चुके बच्चे उच्च शिक्षा के लिए नामांकन करने को लेकर दर दर की ठोकर खा रहे हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार प्लस टू उच्च विद्यालय टेढ़ागाछ में नामांकन के लिए अनीत कुमारी, शिवम कुमार, नीतू कुमारी, राम कुमार बोसाक आदि दर्जनों बच्चे कई दिनों से नामांकन के लिए विद्यालय का चक्कर लगा रहे हैं।

शुक्रवार को भी मध्य विद्यालय भोरहा मियांटोल के कुछ बच्चे टेढ़ागाछ नामांकन के लिए पहुंचे, लेकिन उन्हें विद्यालय से बेरंग वापस लौटा दिया गया। नामांकन लेने आए छात्रों के अभिभावकों ने बताया कि वे सभी दिहाड़ी मजदूर हैं।उन्हें शुक्रवार को नामांकन करने का आश्वासन विद्यालय द्वारा मिला था जिसके कारण वे अपने बच्चों के साथ बच्चों का नामांकन करने दिहाड़ी छोड़कर विद्यालय आये थे लेकिन बच्चों का नामांकन नहीं लिया गया।

जिससे वे काफी परेशान हैं। नामांकन लेने आई छात्रा ज्योति कुमारी माता-आरती देवी ,पिता-रंजीत बोसाक गाँव -भोरहा , थाना -टेढ़ागाछ की रहने वाली छात्रा ने बताया भोरहा पंचायत स्थित उ॰ म॰ वि॰ भोरहा मियाँ टोल से आठवीं कक्षा उत्तीर्ण कर चुकी हूँ।अब वह उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए अपने सहपाठीयों के साथ उच्च विधालय टेढ़ागाछ में नामांकन लेने गयी तो उच्च विद्यालय टेढ़ागाछ के प्रधानाचार्य ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी टेढ़ागाछ से हस्ताक्षर करवाने को कहा।

उन्होंने बताया जब मैं और मेरे सहपाठी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर करने गए तो उन्होने हमारे साथ सौतेला व्यवहार करते हुए बताया कि आपके विधालय के रजिस्टर में गड़बड़ी है ,जिस कारण आपका नामांकन उच्च विधालय टेढ़ागाछ में नहीं हो सकता।आपलोग अपना नामांकन अपने पंचायत के उच्च विद्यालय आदिवासी टोला में ही करवाइए। जबकि भोरहा पंचायत के मध्य विद्यालय शीशागाछी के बच्चों का नामांकन उच्च विधालय टेढ़ागाछ में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के हस्ताक्षर से लिया जा रहा है।

उच्च विद्यालय आदिवासी टोला हमारे घर से लगभग दस किलो मीटर की दूरी पर स्थित है और रस्ता भी काफ़ी सुनसान है। बारिश के दिनों में रतुवा नदी का पानी विद्यालय तक पहुँच जाता है। बारिश के दिनो में रास्ता कीचड़ से भर जाता है।

जब नामांकन को लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शीला कुमारी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मध्य विद्यालय भोरहा मियांटोल के रजिस्टर में गड़बड़ी हैं जिस कारण नामांकन में दिक्कत आ रही हैं l साथ ही बच्ची ज्योति कुमारी ने बताया कि सायद हम दलित परिवार में जन्म लेने की सजा भुगत रहे हैं l जिला शिक्षा पदाधिकारी किशनगंज ने ज्योति से बातचीत में कहा कि तुम अपना नामांकन करवा लो अन्य बच्चों का बाद में देखा जाएगा l

किशनगंज:नामांकन नही होने से छात्र और अभिभावक परेशान

× How can I help you?