आंधी ने किसानों के सपनो पर फेरा पानी
किसान कर रहे है सरकार से मुआवजे की मांग
किशनगंज /ठाकुरगंज
किशनगंज जिले के गलगलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत भातगांव पंचायत के रामनगर बंदरबारी में गुरुवार को आई तेज आंधी से किसान के केला की खड़ी फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई।
मालूम हो की केले के पेड़ जमींदोज हो चुके है ।बता दे की ठाकुरगंज प्रखंड में बड़े पैमाने पर किसान केले की खेती करते है ।लेकिन तेज आंधी तूफान ने किसानों के सपनो पर पानी फेर दिया है ।
किसान प्रभाकर सिंह, सीता देवी, बालेश्वर राम सहित अन्य लोगो ने अपना दुख दर्द बयां करते हुए बताया कि हम लोग काफी गरीब परिवार से आते हैं गुरुवार को अचानक तेज आंधी आने के कारण केला की खड़ी फसल पूरी तरह बर्बाद हो गया अब हम लोगों के पास कोई रास्ता नहीं है ।
लोगो ने कहा की खेती बाड़ी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं ।मालूम हो कि तीनों किसानों का लगभग 8 से 10 एकड़ केला का फसल बर्बाद हो गया है ।किसानों ने कुल लागत 10 लाख से अधिक बताया है ।
पीड़ित किसानों ने कहा की 24 घंटा बीत जाने के बावजूद भी स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा हम लोगों की खबर खैरियत ली गई है ।किसानों को डीएम तुषार सिंगला से उम्मीद है कि जांच करवा कर उचित मुआवजा दिलवाने का काम करेंगे ताकि नुकसान की भरपाई हो सके ।