किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में आगामी 26 अप्रैल को मतदान होगा जिसे लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है।चौक चौराहे पर जहा सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है वही दूसरी तरफ फ्लैग मार्च निकाल कर असमाजिक तत्वों को कड़ा संदेश देने का कार्य पुलिस कर रही है।सोशल मीडिया पर भी तकनीकी सेल के द्वारा निगरानी रखी जा रही है ।
ताकि जिले में शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव को संपन्न करवाया जा सके। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने बताया की वारंटियो और फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिए गए है ।उन्होंने कहा की आर्म्स लाइसेंस के सत्यापन का कार्य चल रहा है ।वही उन्होंने कहा की सीमा क्षेत्र होने के कारण सभी चेकपोस्टों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।
Post Views: 124