किशनगंज :आग लगने से मवेशी सहित अन्य सामान जलकर राख

SHARE:

किशनगंज /बहादुरगंज/निशांत चटर्जी

बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत भाटाबारी वार्ड 14 में अचानक शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई जिसमे कई घर जलकर राख हो गए । अगलगी की घटना के बाद गांव में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।आग की भीषण तेज लपटों में कई लोगों का जलावन घर सहित लाखो कि सम्पत्ति जलकर राख में तब्दील हो गयी.

वही घटना की सुचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड कि टीम के द्वारा किसी तरह कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका लेकिन तब तक चार मवेशी सहित अन्य सामान जलकर राख हो चुके थे ।

आग से  मो असलम परवेज, तकसीर अहमद, दवीर आलम, ताहिर आलम, अजीमुद्दीन एवं अबसार आलम के जलावन घर सहित चार मवेशी एवं एक मशीन जलकर पूरी तरह राख में तब्दील हो गया.वही पीड़ितो ने बताया की वो लोग मेहनत मजदूरी करके किसी तरह भरण पोषण करते है लेकिन आग में सब कुछ बर्बाद कर दिया ।स्थानीय लोगो ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है ।