किशनगंज :स्टार कल्ब बहादुरगंज द्वारा 3 दिवसीय मां सरस्वती पुजनोत्सव का भव्य आयोजन,भक्तो की उमड़ी भीड़

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


बहादुरगंज(किशनगंज)प्रतिनिधि


स्थानीय शांती नगर, बहादुरगंज स्थित वार्ड नंबर 09 के बसाक बस्ती में स्टार कल्ब द्वारा आयोजित 3 दिवसीय मां सरस्वती पुजनोत्सव का भव्य आयोजन किया गया है ।

पुजा समिति के सक्रिय सदस्य आशुतोष बसाक ने उक्त जानकारी देते हुए बताया की
इस बार के इस भव्य आयोजन का मुख्य आकर्षण धान व चावल के मिश्रण से बनी मां सरस्वती की भव्य प्रतिमा है व पुजा पंडाल पटिया, टोकरी, व सूप से तैयार किया गया है।


इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्टार कल्ब समिति के संयोजक अनिकेत बसाक, सह संयोजक विक्की घोष ,कोषाध्यक्ष गौरव बसाक, सचिव अभिषेक बसाक, सह सचिव सुरज बसाक, सह कोषाध्यक्ष रोहित बसाक, वही प्रमुख कार्यकारिणी सदस्यो में शेखर बसाक , पियूष कुमार , विष्षु बसाक, राज घोष, रोहित कुमार बसाक , संदीप बसाक, त आकाश बसाक, सौरभ बसाक, व अन्य सदस्यो की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

किशनगंज :स्टार कल्ब बहादुरगंज द्वारा 3 दिवसीय मां सरस्वती पुजनोत्सव का भव्य आयोजन,भक्तो की उमड़ी भीड़