किशनगंज बुनियाद केंद्र में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर कार्यक्रम का किया गया आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

गुरुवार को बुनियाद केन्द्र, किशनगंज में मो॰ मिनहाजुद्दीन, सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग किशनगंज एवं प्रभारी जिला प्रबंधक, बुनियाद केन्द्र, किशनगंज की अध्यक्षता में ‘ अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस’ के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्री रविशंकर तिवारी, सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, किशनगंज भी सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम में उपस्थित वृद्धजनों में से समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 30 वृद्धजनों को पदाधिकारियों द्वारा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम में ‘‘वृद्धजनों के सेवार्थ बुनियाद केन्द्र की भूमिका’’,‘‘बिहार माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण एवं कल्याण नियमावली, 2012 में प्रावधानित वृद्धजनों के अधिकारों के विषय पर विस्तृत चर्चा की गयी। साथ ही, समाज कल्याण विभाग, बिहार सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे जानकारी प्रदान की गयी।

विभागीय निदेशानुसार अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर पाँच सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों के बीच निबंध, स्लोगन लेखन एवं चित्रकला प्रतियोगता का आयोजन किया गया था, जिसमें विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के द्वारा बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया गया था। सभी प्रतिभागियों में से प्रत्येक विधा में 03-03 विजेताओं (प्रथम, द्वितीय, तृतीय) को उक्त कार्यक्रम में पुरस्कृत भी किया गया।

    किशनगंज बुनियाद केंद्र में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर कार्यक्रम का किया गया आयोजन