रिपोर्ट :अब्दुल करीम
नॉर्थ ईस्ट ट्रेन हादसे में किशनगंज जिले के कोचाधामन थाना क्षेत्र अंतर्गत विशनपुर सपटिया गांव निवासी अबुजैद की मौत के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। ट्रेन हादसे में इकलौते बेटे की मौत के बाद मां का रो रोकर बुरा हाल है ।मृतक युवक विधवा मां और दो कुंवारी बहनों का एकमात्र सहारा था। उसकी मौत से परिवार पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है । मां और बहनों की करुण चीत्कार से ग्रामीणों की आंखे भी नम है।
गौरतलब हो की बुधवार रात को बक्सर के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के निकट आनंद बिहार से कामाख्या जा रही नॉर्थ ईस्ट ट्रेन संख्या 15609 में 24 वर्षीय अबू जैद भी यात्रा कर रहा था ।लेकिन ट्रेन के पलटने से उसकी मौत हो गई। मृतक युवक दिल्ली अपनी बहन को पहुंचाने गया था जो की उमराह के लिए जा रहे थे। मृतक के पिता की मौत कई साल पहले हो चुकी है और परिवार का एक मात्र सहारा वो ही था ।खेती करके वो अपने परिवार का भरण पोषण करता था और दो बहने अभी अविवाहित है जिनके शादी की जिम्मेदारी उसके कंधो पर थी ।
अबुजैद की मौत के बाद पूरे परिवार पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है। मां की आंखे रो रोकर पथरा चुकी है वही बहनों का भी बुरा हाल है।अबुजैद की मौत के बाद आज अहले सुबह एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी और एसडीपीओ गौतम कुमार मृतक के परिजनों से मिले और उन्हे ढांढस बंधाया।वही प्रशासन के द्वारा 20 हजार रुपए का चेक मृतक की मां सौंपा गया है।इधर जेडीयू जिला अध्यक्ष सह पूर्व विधायक मुजाहिद आलम के द्वारा उसके शव को गांव लाने के लिए प्रयास किया जा रहा है।देर शाम मृतक का शव गांव पहुंचने की बात श्री आलम के द्वारा कही गई है।