देश :किशनगंज के प्रोफेसर सजल प्रसाद हुए महाराष्ट्र की ’21वीं सदी के 131 श्रेष्ठ व्यंग्यकार’ की सूची में चयनित  । जिलेवासियों में हर्ष

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

डेस्क /न्यूज लेमनचूस 

♀ श्रेष्ठ व्यंग्यकारों में बिहार के तीन व्यंगकार को किया गया शामिल

सजल प्रसाद, मेधा झा एवं राजेन्द्र राज का हुआ चयन♂

21 वीं सदी के 131 श्रेष्ठ व्यंग्यकार विषयक मेगा योजना

♂ गाँधी जयंती पर दिल्ली में होगा संचयन का लोकार्पण


प्रलेक प्रकाशन समूह, मुम्बई, महाराष्ट्र की ’21वीं सदी के 131 श्रेष्ठ व्यंग्यकार’ विषयक मेगा योजना में बिहार के तीन व्यंग्यकार चयनित हुए हैं।मालूम हो कि किशनगंज के प्रोफेसर सजल प्रसाद, मेधा झा और राजेंद्र राज को चयनित किया गया है । जिसकी सूचना जब जिले वासियों को मिली उसके बाद जिले वासियों की खुशी का ठिकाना नहीं है ।

प्रकाशन समूह द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि 131 श्रेष्ठ व्यंग्यकारों में देश के अलावा विदेशों के हिंदी व्यंग्यकार भी शामिल हैं। प्रलेक प्रकाशन समूह के निदेशक जितेंद्र पात्रो ने  प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इसी जुलाई, 2020 में पहले उत्कृष्ट व्यंग्य-रचनाओं के आधार पर 101 व्यंग्यकारों के चयन की योजना बनाई गई थी, लेकिन देश और विदेश के सक्रिय और श्रेष्ठ व्यंग्यकारों ने अपनी रचनाधर्मिता का परिचय देते हुए जो उत्साह दिखाया उससे अब यह योजना 101 से 131 की हो चुकी है।

महज एक महीने के अंतराल में लगभग देश और दुनिया से 200 व्यंग्यकारों की रचनाओं का मिलना, उन्हें पढ़ना, उन्हें साहित्य के प्रयोजन पर कसना – यह किसी रोमांचक कार्य से कम नहीं रहा। श्री पात्रों ने बताया कि प्रथमतः प्राप्त 175 रचनाओं में से 101 छाँटना आसान काम नहीं था, क्योंकि सभी रचनाएँ अपनी-अपनी शक्ति से श्रेष्ठ थीं।

फिर बाद में 25 रचनाएं और मिल गईं।इसलिए देश के व्यंग्यकारों के अतिउत्साह को देखते हुए इस योजना में अब 131 व्यंग्यकारों की रचनाओं को शामिल किया गया है, ताकि संचयन अधिकाधिक प्रतिनिधित्व का बन सके।

जितेंद्र पात्रो ने यह भी बताया कि शेष व्यंग्यकारों की रचनाओं को प्रकाशन के अनुकूल नहीं पाया गया। लेकिन, वाकई में चयन किसी युद्ध से कम नहीं रहा।इस योजना को साकार रूप देने में सर्वाधिक सक्रिय व चर्चित व्यंग्यकार डॉ. लालित्य ललित व वरिष्ठ व्यंग्यकार व व्यंग्य-समालोचक डॉ. राजेश कुमार ने दिन-रात एक करके भारतीय पाठकों व अंतरराष्ट्रीय पाठक जगत के लिए उम्दा, बेहतरीन, व सार्थक व्यंग्य संचयन प्रस्तुत किया है।इस बेहतरीन योजना को अमली जामा पहनाने का दृढ़ संकल्प करने वाले श्री पात्रो ने बताया कि इस मेगा प्रोजेक्ट में देश के साथ विदेशों के भी व्यंग्यकारों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया, कनाडा व न्यूजीलैंड के व्यंग्यकार भी शामिल है।

भारत के प्रदेशों के चयनित व्यंग्यकारों का लेखा-जोखा बताते हुए श्री जितेंद्र पात्रो ने बताया कि इस संचयन में मध्य प्रदेश से 36, उत्तर प्रदेश से 22, राजस्थान से 16, राजधानी दिल्ली से 12, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ से 10-10, उत्तराखंड से 4, हिमाचल प्रदेश और बिहार से 3-3, पंजाब और झारखंड से 2-2 तथा पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, चंडीगढ़, जम्मू, तमिलनाडु और तेलंगाना से 1-1 व्यंग्यकार सम्मिलित किए गए हैं। इसके साथ ही कनाडा से 3 तथा ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड से 1-1 व्यंग्यकारों को संचयन में स्थान मिला है।

संचयन की गुणवत्ता और सार्थकता को रेखांकित करते हुए श्री पात्रो ने बताया कि ऐतिहासिक महत्व का यह संचयन आगामी 2 अक्तूबर को गांधी जयंती के दिन राजधानी दिल्ली में लोकार्पित किया जाएगा।

श्री सजल प्रसाद के चयन की सूचना मिलने के बाद जिले में हर्ष का माहौल है और लोग बधाई दे रहे है । बता दे कि किशनगंज मारवाड़ी कॉलेज में हिंदी के प्राध्यापक श्री सजल प्रसाद कई पत्र पत्रिकाओं में लेखन कार्य कर चुके है और उनकी कई पुस्तकें भी प्रकाशित हुई है जिन्हे पाठको ने खूब सराहा है ।

देश :किशनगंज के प्रोफेसर सजल प्रसाद हुए महाराष्ट्र की ’21वीं सदी के 131 श्रेष्ठ व्यंग्यकार’ की सूची में चयनित  । जिलेवासियों में हर्ष