जीवन में हंसना जरूरी है ।इसलिए हमारी कोशिश है कि आप को समय समय पर अच्छे और साफ सुथरे चुटकुले उपलब्ध करवाए ।इसी कड़ी में पढ़िए हसने को मजबुर कर देने वाले कुछ चुटकुले ।
जज:- तुमने 10 साल से अपनी बीवी को डरा कर ,धमका कर,फसा कर अपने बस मे रखा?
मैं:- वो क्या है ना जज साहब…???
.
.
.
.
.
.
.
.
जज:-सफाई नही सुननी है तरीका बताओ तरीका!!!????

मोहल्ले में दो बच्चे बात कर रहे थे-
एक-आध कोरोना का मरीज छुपा देते है ।
अगले साल परीक्षा के वक्त काम आएगा..???
……….
कोरोना बीवी की तरह है?
पहले लगता था कि कंट्रोल हो जाएगी?
फिर पता लगा साथ जीने की आदत डालनी पड़ेगी
————–+…………………………..
???
पति : जब देखो तब बेकार के खर्चे करती रहती हो
पत्नी : मेरे ही खर्चे तुमको बेकार के लगते है , तुम्हारे बड़े-बड़े बेकार के खर्चे हैं उसका कुछ नहीं… क्यों
पति : ले , मैंने कब ऐसे बेकार के खर्चे करे…??
पत्नी : क्यों , बड़े-बड़े बीमा के प्रीमियम भरते हो , लेकिन जब मरने का टाइम आया तब घर में घुस के बैठे हो…
