पूर्णिया /प्रतिनिधि
विकास शील इंसान पार्टी जिला कमेटी की बैठक शहर के पोलटेक्निक चौक स्थित एक्सपर्ट कंप्यूटर क्लासेस में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विजय महलदार ने की जबकि मंच संचालन युवा नेता शिव नंदन कुमार ने किया ।
जिला अध्यक्ष विजय महलदार ने बताया कि जिला कमेटी विस्तार के लिए बैठक का आयोजन किया गया है उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि “जिसका दल है, उसमें बल होगा तथा उन्हीं का समस्या का हल होगा ” ।जिला कमेटी विस्तार के दौरान सभी नए अधिकारियो को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया।वही चयनित पार्टी के पदाधिकारियों को पार्टी सुप्रीमो मुकेश सहनी के विचार – उद्देश्य को जन जन तक पहुंचाने का काम करने का निर्देश दिया गया।बैठक में सभी ने पार्टी के मजबूती हेतु कार्य करने का संकल्प लिया ।

जिला कमेटी के विस्तार में जिला कार्यालय प्रभारी श्री पंकज कुमार मंडल एवं जिला उपाध्यक्ष युवा नेता जितेंद कुमार, ललन सहनी, महिला विंग्स में जिला उपाध्यक्ष कंचन देवी, सीमा देवी, ललित देवी तथा पूर्णियाँ पूर्व के प्रखण्ड अध्यक्ष श्री रवि कुमार महलदार, एवं प्रखंड उपाध्यक्ष सिकेन्द्र कुमार को मनोनित किया गया। इस मौके पर जिला कोषाध्यक्ष शिव शंकर सहनी, महिला जिला अध्यक्ष रानी देवी युवा अध्यक्ष सुमित महलदार, समाजसेवी रोहित सहनी, जिला उपाध्यक्ष रामबिलास सहनी, अभिषेक देव , जिला प्रधान सचिव चंदन महलदार, जिला महासचिव लव कुश निषाद, प्रदीप साह, मांगन महलदार, सुसील महलदार, बी कोठी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखण्ड अध्यक्ष गुड्डू आलम, युवा नेता प्रदीप सहनी, प्रदीप महलदार, प्रखंड अध्यक्ष भवानी कुमार (रुपौली) राजू बहरदार (बनमनखी) बम बम महलदार, मुन्ना कुमार आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।