गायत्री परिवार महिला मंडल के द्वारा साप्ताहिक संगोष्ठी का किया गया आयोजन 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि 

रविवार को बहादुरगंज स्थित शिवगंज धाम शिव मंदिर के प्रांगण में गायत्री परिवार महिला मंडल के द्वारा साप्ताहिक गोष्ठी का आयोजन ।श्रीमती केशो देवी की अध्यक्षता में संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

गोष्ठी में  गुरुदेव पंडित श्री राम शर्मा आचार्य  द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रम पर चर्चा की गई और साप्ताहिक मां गायत्री महामंत्र जप का संकल्प लिया गया। वही उसी मंदिर प्रांगण में एस के मेंशन बाल संस्कार शाला के संचालक श्री सखी लाल दास ने अपने संस्कार शाला में उपस्थित नन्हे मुन्ने बच्चों को गायत्री मंत्र से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी।

 व्यवस्थापक अधिवक्ता कमलेश कुमार ने बताया कि बाल संस्कार शाला में उपस्थित नन्हे मुन्ने बच्चों को संस्कार शाला के माध्यम से सर्वांगीण विकास का अवसर प्राप्त होगा साथ ही महिला मंडल का उन्होंने आभार जताया । इस अवसर पर महिला मंडल सचिव श्रीमती पूजा देवी ,उपाध्यक्ष श्रीमती राधा देवी उप सचिव श्रीमती रीता देवी सक्रिय सदस्य पिंकी देवी, नागौरी देवी, पुष्पा देवी मीना देवी, गीता देवी के साथ साथ सभी सदस्य उपस्थित रहे।

गायत्री परिवार महिला मंडल के द्वारा साप्ताहिक संगोष्ठी का किया गया आयोजन