किशनगंज :उत्पाद विभाग ने चुलाई शराब के साथ एक धंधेबाज को किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर छह लीटर चुलाई शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। शहर के मोतीबाग चौक के निकट की गई कार्रवाई के दौरान ढ़ेकसरा वार्ड नंबर नौ निवासी पंकज मंडल पिता सटकनू मंडल टीम को चकमा देकर फरार हो गया।

लेकिन टीम ने पीछा कर उसे दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से छह लीटर चुलाई शराब बरामद होते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर मंगलवार को उसे जेल भेज दिया गया।

किशनगंज :उत्पाद विभाग ने चुलाई शराब के साथ एक धंधेबाज को किया गिरफ्तार